दुनिया

ब्रेक्जिट के कारण ब्रिटेन की एक और सरकार खतरे में, पीएम बोरिस जॉनसन ने खोया बहुमत

ब्रेक्जिट को लेकर अपनी कंजरवेटिव पार्टी में विरोधियों से निपटने की तैयारी में लगे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उस समय करारा झटका लगा, जब मंगलवार को उनकी पार्टी के एक सांसद फिलिप ली दल-बदल कर यूरोपीय संघ के समर्थक लिबरल डेमोक्रेट्स धड़े में शामिल हो गए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

ब्रिटेन में ‘ब्रेक्जिट’ की वजह से राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है। अगले महीने के आखिर में ‘ब्रेक्जिट’ पर होने वाले एक अहम मतदान से पहले मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद के पाला बदल लेने की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में बहुमत खो दिया है। इसके बाद से ब्रेक्जिट के कारण एक बार फिर ब्रिटेन पर राजनीतिक अस्थिरता का संकट गहराता नजर आ रहा है।

Published: undefined

ब्रेक्जिट को लेकर अपनी कंजरवेटिव पार्टी में विरोधियों से निपटने की तैयारी में लगे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उस समय करारा झटका लगा, जब मंगलवार को उनकी पार्टी के एक सांसद फिलिप ली संसद में दल-बदल कर यूरोपीय संघ (ईयू) के समर्थक लिबरल डेमोक्रेट्स धड़े में शामिल हो गए। संसद में फिलिप ली पाला बदलकर लिबरल डेमोक्रेट सांसदों के साथ विपक्ष की बेंच पर उस समय जाकर बैठ गए, जब पीएम जॉनसन हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित कर रहे थे।

Published: undefined

लिबरल डेमोक्रेट्स ने एक बयान जारी कर कहा कि लिबरल डेमोक्रेट्स को यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि सांसद फिलिप ली पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं सांसद फिलिपली ने अपने फैसले को लेकर कहा कि सरकार लोगों की रोजी-रोटी को दांव पर लगाकर गैर सैद्धांतिक तरीके से एक घातक ब्रेक्जिट को अमली जामा पहनाने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

गौरतलब है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इन दिनों अपनी पार्टी के उन बागी सांसदों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, जो ब्रेक्जिट का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी पार्टी के ऐसे सांसदों को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अभी आम चुनाव नहीं चाहते हैं। सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान में उन्होंने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर को निर्धारित ब्रेक्जिट में किसी भी तरह की देरी को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह अपने वादे से पीछे हटने के किसी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे और न ही जनमत संग्रह को रद्द करेंगे। जॉनसन की इस चेतावनी ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी परिस्थिति में ब्रेक्जिट में देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined