दुनिया

दुनिया की खबरें: पश्चिम के खिलाफ नया गठबंधन बनाने ईरान पहुंचे पुतिन, इंडोनेशिया में डूबा जहाज, 13 लापता

यूक्रेन के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक 'अस्पष्ट घटना' में कई रूसी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं। अमेरिका में 2022 में अब तक 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पिछले चार हफ्ते में करीब 287000 मामले सामने आए हैं।

फोटोः GettyImages
फोटोः GettyImages 

पश्चिम देशों के खिलाफ नया गठबंधन बनाने ईरान पहुंचे पुतिन

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पश्चिमी देशों के खिलाफ एक नया गठबंधन बनाने के लिए ईरान पहुंचे हैं। दोनों देश अमेरिकी प्रतिबंध झेल रहे हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी नेता राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और इस्लामिक रिपब्लिक के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनेई से मुलाकात करेंगे, जिसका उद्देश्य शासन के बीच संबंधों को बढ़ावा देना है। पांच महीने पहले यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से पुतिन का यह दूसरा विदेश दौरा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते अमेरिका की चेतावनी के बीच यह बैठक हुई है कि ईरान यूक्रेन में इस्तेमाल के लिए रूस को ड्रोन बेचने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा था कि तेहरान मास्को को 'सैकड़ों' लड़ाकू ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है, और ईरानी सैनिक अपने रूसी समकक्षों को ड्रोन का उपयोग करने के तरीके के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। रूस ड्रोन के बदले अनिर्दिष्ट सैन्य सहायता की पेशकश करेगा। रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद के प्रमुख एंड्री कोतुर्नोव ने कहा कि यह पुतिन के लिए व्यक्तिगत रूप से एक महत्वपूर्ण यात्रा है।

Published: undefined

इंडोनेशिया में जहाज के पलटने से 13 लापता

इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में 77 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री जहाज पानी में डूब गया। इस घटना में जहाज पर सवार 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रवक्ता युसूफ लतीफ के अनुसार, जहाज केएम काहया अराफाह, खराब मौसम की स्थिति में भारी लहरों की चपेट में उस वक्त आ गया, जब यह सोमवार रात हलमहेरा सेलाटन (दक्षिण हलमहेरा) जिले के पानी में नौकायन कर रहा था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कार्यालय और स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मी, सैनिक, पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। अब तक 64 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने फोन के जरिए शिन्हुआ को बताया, "लापता लोगों की तलाश और बचाव अभी जारी है।" प्रवक्ता ने कहा कि बचावकर्मी घटनास्थल के आसपास और तटों के आसपास तलाशी ले रहे हैं।

Published: undefined

यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रूसी सैनिकों की मौत

यूक्रेन के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक रहस्यमय 'अस्पष्टीकृत घटना' में कई रूसी सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने कहा कि सैनिक 'इतने डरे हुए थे कि वे दहशत में इधर-उधर भाग गए, कुछ अब अस्पताल में गहन देखभाल में हैं।' अचानक उन्माद का कारण ज्ञात नहीं है, हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लोग मिसाइल सिस्टम सहित अपने कई हथियारों को स्टोर करने के लिए बिजली संयंत्र का उपयोग कर रहे थे।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की परमाणु एजेंसी एनरगोआटम के अध्यक्ष ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि स्थिति 'बेहद तनावपूर्ण' है, जिसमें 500 से अधिक रूसी सैनिकों ने साइट को नियंत्रित कर लिया है। मेयर ओरलोव के अनुसार, नौ सैनिकों को अलग-अलग गंभीरता के साथ स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक को गंभीर हालत में लाया गया था और उसे गहन देखभाल में रखा गया है। कुछ की मौत हो गई है लेकिन हम फिलहाल उनकी सही संख्या नहीं बता सकते। यूक्रेन की बिजली का लगभग 20 प्रतिशत बनाने वाला जापोरिज्जिया संयंत्र, 4 मार्च को रूसी सेना द्वारा जब्त कर लिया गया था और अब वे प्रशासनिक भवनों और स्टेशन को नियंत्रित करता है।

Published: undefined

अमेरिका में 2022 में 6 लाख से अधिक बच्चे कोरोना से हुए संक्रमित

अमेरिका में 2022 में अब तक 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। पिछले चार हफ्तों में लगभग 287,000 मामले सामने आए हैं। यह जानकारी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट में दी गई है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में एएपी ने कहा, अमेरिका में बच्चों का संक्रमित दर 2021 की तुलना में कहीं अधिक हैं। नए वेरिएंट के साथ-साथ संभावित प्रभावों से संबंधित बीमारी की गंभीरता का आकलन करने के लिए एज-स्पेसिफिक डेटा तैयार करने की जरूरत है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से एएपी ने कहा, "यह पहचानना जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के क्या प्रभाव हैं, हमें बच्चों के साथ-साथ युवाओं की इस पीढ़ी के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर होने वाले प्रभावों की पहचान करने की जरूरत है।" महामारी की शुरुआत के बाद से अमेरिका में 1.39 करोड़ से अधिक बच्चों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।

Published: undefined

कैपिटल दंगा मामले में व्हाइट हाउस के दो पूर्व सहयोगी देंगे गवाही

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस के दो पूर्व सहयोगी पिछले साल छह जनवरी को हुए कैपिटल दंगे की जांच के लिए हाउस सिलेक्ट कमेटी द्वारा गुरुवार की प्राइमटाइम सुनवाई में कथित तौर पर गवाही देंगे। पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैथ्यू पोटिंगर और पूर्व उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने 6 जनवरी, 2021 को इस्तीफा दे दिया था और इसके तुरंत बाद ट्रंप के समर्थकों के एक झुंड ने वाशिंगटन, डीसी में कैपिटल पर धावा बोल दिया था। ट्रंप के समर्थकों ने उग्र रुख अपना लिया था। लोगों की भीड़ ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को प्रमाणित करने वाले कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित करने का प्रयास किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट्स के नेतृत्व वाले चयन पैनल को पिछले सप्ताह यूएस सीक्रेट सर्विस को 5-6 जनवरी, 2021 को एजेंसी के टेक्स्ट संदेशों के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है, जिन्हें कथित तौर पर मिटा दिया गया था। ट्रंप के सहयोगियों और समर्थकों ने जांच को पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी को कलंकित करने के लिए डिजाइन किए गए 'राजनीतिक तौर पर दुश्मनी निकालने' के तौर पर करार दिया है। गुरुवार को सत्र समिति की आठवीं जनसुनवाई होगी, जिसमें दोनों की ओर से गवाही दिए जाने की उम्मीद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined