अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर अमेरिकी जांच एजेंसी FBI द्वारा की गई छापेमारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एफबीआई ने ट्रंप के घर पर छापेमारी न्यूक्लियर दस्तावेजों समेत अन्य सामानों की तलाश के लिए की थी। वॉशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।
9 अगस्त को एफबीआई ने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लीगो घर पर छापेमारी की थी। एफबीआई ने इस दौरान वहां से दस्तावेजों से भरे एक दर्जन बॉक्स जब्त किए थे। 'द न्यूज वीक' ने सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया कि यह छापेमारी जानबूझकर ऐसे समय पर की गई थी, जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप घर पर नहीं थे। एफबीआई का मानना था कि ट्रंप की घर पर मौजूदगी से कार्रवाई प्रभावित हो सकती थी। इसी वजह से उनकी गैरमजूदगी में छापेमारी की गई थी।
Published: 12 Aug 2022, 8:08 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई द्वारा की गई छापेमारी की पुष्टि की थी। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, “फ्लोरिडा में मेरे पॉम बीच स्थित खूबसूरत घर मार-ए-लीगो को एफबीआई ने कब्जे में ले लिया है। उनके द्वारा तलाशी ली जा रही है। यहां एफबीआई के एजेंट्स मौजूद हैं।”
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद ऐसी की कार्रवाई की गई। यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है। ट्रंप ने कहा था कि यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वे नहीं चाहते कि मैं 2024 में चुनाव लड़ूं।
Published: 12 Aug 2022, 8:08 AM IST
आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब पिछले साल व्हाइट हाउस छोड़ा था, तब वो कई दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। कहा जाता है कि कई बॉक्स में यह दस्तावेज मार-ए-लीगो ले जाए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, तभी से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ट्रंप और उनके करीबियों पर नजर रख रही थीं। मौजूदा छापेमारी को इन्हीं आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Published: 12 Aug 2022, 8:08 AM IST
डोनाल्ड ट्रप पर कुछ महीने पहले आरोप लगा था कि वह राष्ट्रपति पद पर रहते हुए आधिकारिक दस्तावेजों को फाड़ कर फ्लश कर देते थे। कहा जाता है कि ट्रंप ने इतने ज्यादा कागजों को फ्लश किया था कि इसकी वजह से व्हाइट हाउस का टॉयलेट जाम हो गया था। नेशनल आर्काइव चाहता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की दूसरे मामलों के साथ कागज फाड़ने की आदत की भी जांच होनी चाहिए।
Published: 12 Aug 2022, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Aug 2022, 8:08 AM IST