पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को कराची में जश्न के तौर पर हवाई फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Published: undefined
पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को कराची में जश्न के तौर पर हवाई फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शहर पुलिस के हवाले से मीडिया को बताया कि मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
Published: undefined
पुलिस ने कहा कि महिला मोटरसाइकिल पर जा रही थी जब उसे गोली लगी, जबकि पुरुष अपने घर की छत पर सो रहा था जब एक गोली उसे आकर लग गई। घायल लोगों का इलाज शहर के तीन बड़े अस्पतालों में चल रहा है और जिन लोगों के सिर में गोली लगी है उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
Published: undefined
कराची पुलिस ने हवा में गोलियां चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और जनता को आदेश का पालन न करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Published: undefined
डीएसपी कराची, सैयद हसनैन हैदर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हथियारों के प्रदर्शन और हवाई फायरिंग को रोकने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त व्यवहार किया जाएगा। कराची पुलिस ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की घटनाओं की जांच चल रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined