लेबनान के बेरूत शहर के बंदरगाह में हुए विस्फोट ने दुनिया भर को हिला दिया है। चार अगस्त को हुए इस विस्फोट के बाद लेबनान में सरकार विरोधी आंदोलन शुरू हो गया है। पूरे देश में राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। नागरिकों के मन में अपनी परेशानियों को लेकर जो गुस्सा भरा है, वह एकबारगी फूट पड़ा है। यह नाराजगी अब शायद राजनीतिक बदलाव के बाद ही खत्म हो पाएगी। प्रधानमंत्री हसन दीब ने कहा है कि समय से पहले चुनाव कराए बगैर हम इस संकट से बाहर नहीं निकल पाएंगे। पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़पों के कारण अराजकता का माहौल बन गया है।
पहली नजर में लगता है कि यह दुर्घटना है, आतंकवादी कार्रवाई नहीं। लेकिन किसी भी बात को खारिज नहीं किया जा सकता। राष्ट्रपति मिशेल ऑन मानते हैं कि बाहरी रॉकेट या बम भी विस्फोट का कारण हो सकते हैं। असली कारणों का पता जांच से ही लगेगा। राष्ट्रपति ने मामले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच जरूर करेगा कि विस्फोट के पीछे कोई ‘बाहरी हाथ’ तो नहीं है। सरकार तीन संभावनाओं की जांच कर रही है- लापरवाही, दुर्घटना या रॉकेट या बम या कोई बाहरी हस्तक्षेप। लगता यह भी है कि वह देश की लालफीताशाही और गैर-जिम्मेदार प्रशासन की तरफ से ध्यान हटाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
सरकार का समर्थन करने वाले ईरान समर्थक हिज्बुल्ला ने धमाके में अपना हाथ होने से इनकार किया है। समूह ने कहा है कि बंदरगाह हमारे नियंत्रण में नहीं है और हमने वहां कोई हथियार या गोला-बारूद जमा नहीं किया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इस विस्फोट से मरने वालों की संख्या 200 हो चुकी थी। गैर-सरकारी सूत्रों का कहना है यह संख्या हजारों में होगी। कम-से-कम तीन लाख परिवार इस हादसे में बेघर-बार हो गए हैं। अभी तक यही लग रहा है कि यह विस्फोट बंदरगाह के गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे रसायनों के कारण हुआ है, पर कई तरह की अटकलें और कयास अब भी लगाए जा रहे हैं।
यह शहर अतीत में कई तरह की सांप्रदायिक और आतंकवादी हिंसा का शिकार होता रहा है। इसीलिए इसे लेकर इतने कयास हैं। धमाका उस जगह के काफी पास हुआ है, जहां 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी कार बम धमाके में मारे गए थे। इस मामले में चार अभियुक्तों के खिलाफ नीदरलैंड की विशेष अदालत में मुकदमा चल रहा था, जिसका फैसला सात अगस्त को आना था। अब इसे 18 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। पहली नजर में लगता नहीं कि इस मामले से विस्फोट का कोई संबंध है, पर जांच में सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
विस्फोट इतना भयानक था कि यह ढाई सौ किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनाई पड़ा। विस्फोट के बाद धुएं का गुबार उसी तरह उठा, जैसा अणु विस्फोट के बाद उठने वाला मशरूम होता है। धमाके के बाद जबरदस्त ऊंचाई तक धुआं उठा और नौ किलोमीटर दूर बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पैसेंजर टर्मिनल में शीशे तक टूट गए, इससे इसकी तीव्रता का अंदाजा होता है। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक धमाका 3.3 तीव्रता के भूकंप जैसा था।
सन 1945 के हिरोशिमा-नगासाकी परमाणु विस्फोटों की वर्षगांठ के ठीक पहले होने के कारण सारी दुनिया को यह एक डरावने स्वप्न जैसा लग रहा है। विस्फोट की तस्वीरें जब पहली बार सोशल मीडिया पर उजागर हुईं, तो बहुत से लोगों की पहली प्रतिक्रिया थी कि कहीं यह एटमी धमाका तो नहीं था। दुनिया भर का आज सबसे बड़ा अंदेशा यही है कि किसी आतंकी गिरोह के हाथ किसी रोज एटम बम लग गया, तो क्या होगा?
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
शुरुआती पड़ताल के अनुसार, शहर के वॉटरफ्रंट के भंडारागार हैंगर-12 में पहले आग लगी जिसे वहां रखे अमोनियम नाइट्रेट ने पकड़ लिया। बड़ी मात्रा में वहां पिछले छह साल से अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था। अमोनियम नाइट्रेट एक तीव्र विस्फोटक है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर नाइट्रोजन के स्रोत के रूप में उर्वरक में होता है। इसे अमोनिया और नाइट्रिक एसिड की प्रतिक्रिया से तैयार किया जाता है। लंबे समय के लिए स्टोर करने पर यह वातावरण की नमी सोखने लगता है और आखिर में एक बड़ी-सी चट्टान में बदल जाता है। यही अमोनियम नाइट्रेट को बेहद खतरनाक बना देता है, क्योंकि अगर वह आग के संपर्क में आया तो जबरदस्त रासायनिक प्रतिक्रिया की संभावना बन जाती है।
जब अमोनियम नाइट्रेट में धमाका होता है तो इससे नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं। जबरदस्त धमाके की ताकत रखने वाले इस केमिकल कम्पाउंड (रासायनिक यौगिक) का इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाएं विस्फोटक के तौर पर करती हैं। खनन उद्योग के लिए विस्फोटक तैयार करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है और आतंकवादी गिरोह भी इसका इस्तेमाल करते हैं। जुलाई, 2011 में मुंबई में तीन जगहों पर विस्फोट हुए थे जिनमें अमोनियम नाइट्रेट का ही इस्तेमाल हुआ था। इसके पहले के धमाकों में भी ऐसा ही हुआ।
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
अमेरिका में फरवरी 1993 में न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ाने की कोशिश करने वालों ने भी अमोनियम नाइट्रेट का ही इस्तेमाल किया था। उसके बाद से अमेरिका, कनाडा और अन्य पश्चिमी देशों ने ऐसा नेटवर्क बनाया कि कहीं भी अमोनियम नाइट्रेट की अस्वाभाविक खरीद-फरोख्त होती है तो अलर्ट मिल जाता है। इसके बावजूद साल 1995 में अमेरिका के ओकलाहामा शहर में हुए विस्फोटों में भी इस रसायन का इस्तेमाल हुआ था। उस विस्फोट में 168 व्यक्तियों की मौत हुई थी। अमेरिका के इतिहास में 9/11 के आतंकी हमलों के पहले यह सबसे भयानक आतंकी हमला था। सन 1921 में जर्मनी के ओप्पाउ शहर में अमोनियम नाइट्रेट के कारण एक कारखाने में धमाका हुआ था। उस वक्त अमोनियम नाइट्रेट की मात्रा 4,500 टन थी और दुर्घटना में 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
विस्फोट के स्रोत का पता लग जाने के बाद भी सवाल है कि यह दुर्घटना थी या कोई साजिश? यह बात खुली जानकारी में थी कि यहां अमोनियम नाइट्रेट भारी मात्रा में रखा हुआ है। यह रसायन एक माल्डोवियन कार्गो शिप एमवी रोसूस से 2013 में बेरूत पोर्ट पहुंचा था। जॉर्जिया से मोजाम्बीक जाते समय इस जहाज में कोई तकनीकी समस्या आ गई थी, जिस कारण इसे बेरूत पोर्ट पर रुकना पड़ा था। इस जहाज में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट था। इस रसायन के स्वामी ने इसे बेरूत में ही पड़ा रहने दिया। स्थानीय अधिकारियों ने इसे भंडारागार में रखवा दिया। इसे यहां से हटा लेना चाहिए था, पर ऐसा हो नहीं पाया।
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
इस विस्फोट से लेबनान को कई तरह के धक्के एक साथ लगे हैं। एक तो कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पहले से धक्के खा रही थी, अब लाखों लोगों के पुनर्वास की समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है। तमाम वित्तीय और बैंकिंग संस्थाएं इससे प्रभावित हुई हैं। देश का बहुत बड़ा खाद्य भंडार भी इस विस्फोट में तबाह हो गया है। अब इस देश के पास केवल एक महीने का अनाज बचा है। शहर की बिजली-पानी की सप्लाई ठप हो गई है और उसे ठीक कर पाना आसान नहीं है। माना जा रहा है कि इस साल लेबनान की अर्थव्यवस्था 12 प्रतिशत संकुचित हो जाएगी।
हादसे ने सरकार की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। देश में पिछले एक साल से जनता भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट के विरोध में आंदोलन चला रही है। अब इस विस्फोट के बाद आंदोलन का रुख बदल गया है और लोग सवाल पूछ रहे हैं कि हादसे का जिम्मेदार कौन है? पिछले छह-सात साल में कम-से-कम छह बार अधिकारियों ने सरकार से पूछा था कि इस रसायन का क्या किया जाए। कहा जा रहा है कि सरकार की बेरुखी इस हादसे का सबसे बड़ा कारण है। छह महीने पहले एक टीम ने जांच के बाद कहा था कि इस रसायन को हटाया नहीं गया, तो पूरा बेरूत तबाह हो जाएगा। शायद अपने दोष को छिपाने के लिए सरकार इसके पीछे बड़े कारण खोज रही है।
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Aug 2020, 5:11 PM IST