दुनिया

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा: CAA-NRC भारत का आंतरिक मामला, लेकिन नहीं समझ आई इसकी जरुरत

गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हसीना ने NRC और CAA को लेकर कहा, “CAA भारत का आंतरिक मामला है लेकिन एक बात यह समझ नहीं आई कि भारत सरकार ने ऐसा कानून बनाया ही क्यों जिसकी कोई आवश्यकता ही नहीं थी।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नागरिकता संशोधन कानून CAA और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि CAA और NRC भारत का आतंरिक मामला है। शेख हसीना का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश के गृह मंत्री अमित शाह यह कह रहे हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएगा और जो भी बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं उन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा। हालांकि अपने बयान में शेख हसीना ने यह भी कहा कि इस कानून की आवश्यकता नहीं थी।

Published: undefined

गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हसीना ने NRC और CAA को लेकर कहा, “CAA भारत का आंतरिक मामला है लेकिन एक बात यह समझ नहीं आई कि भारत सरकार ने ऐसा कानून बनाया ही क्यों जिसकी कोई आवश्यकता ही नहीं थी।”

Published: undefined

शेख हसीना का बयान बांग्लादेश के विदेश मंत्री ऐके अब्दुल मेनन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि CAA-NRC भारत के आंतरिक मामले हैं लेकिन मेनन ने इस बात पर चिंता जताई थी कि किसी भी प्रकार की अनिश्चितता भारत के पड़ोसी देशो के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Published: undefined

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की कुल 161 मिलियन आबादी का 10.7 फीसदी हिस्सा हिन्दू और 0.6 फीसदी बौद्ध है। इन लोगों ने किसी भी तरह की धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत में शरण लेने के लिए जाने की बात से इनकार किया है।

शेख हसीना ने कहा है कि भारत से किसी के बांग्लादेश पलायन की कोई भी खबर अभी तक सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि भारत से लौटकर कोई भी प्रवासी बांग्लादेश नहीं आया है लेकिन भारत में लोग इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined