बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद नजरबंदी से रिहा किए जाने के अगले दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया ने बुधवार शाम को देश को पहली बार संबोधित किया। अपने वीडियो संबोधन में खालिदा जिया ने असंभव को संभव बनाने के संघर्ष के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि देश का पुनर्निर्माण क्रोध या बदले से नहीं, बल्कि प्यार और शांति से होगा। यह 2018 के बाद जिया का पहला सार्वजनिक भाषण है।
नयापल्टन में बीएनपी की रैली में वीडियो लिंक के माध्यम से दिए गए अपने भाषण में 79 वर्षीय खालिदा जिया ने लोगों से शांति की अपील की। जिया ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके लिए संघर्ष किया और जेल से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना की। जिया ने कहा, मैं अल्लाह की शुक्रगुजार हूं कि एक लंबी बीमारी के बाद मैं आप सबके सामने बोल पा रही हूं। मेरी कैद और बीमारी के दौरान लड़ाई जारी रखने और आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया।
Published: undefined
खालिदा जिया ने आगे कहा, संघर्ष और बलिदान के लंबे दौर के बाद हमें एक फासीवादी सरकार से आज़ादी मिली है। मैं अपने बहादुर बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करती हं, जिन्होंने अपने करो या मरो आंदोलन के ज़रिए असंभव को संभव बनाया है। सैकड़ों शहीदों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। इस जीत ने हमारे लिए नए अवसर खोले हैं। अभूतपूर्व भ्रष्टाचार के कारण लोकतंत्र के खंडहरों से हमें एक समृद्ध बांग्लादेश का निर्माण करना है। छात्र और युवा हमारा भविष्य हैं। उनका खून हमें उत्पीड़न से मुक्त लोकतांत्रिक बांग्लादेश के उनके सपने को साकार करने में मदद करेगा, जहां हर समुदाय और समूह समान होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री ने युवाओं के हाथ मजबूत करने का सभी से आग्रह करते हुए कहा, ‘‘युवा हमारा भविष्य हैं। हमें उनके उस सपने को पूरा करने के लिए एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण करने की आवश्यकता है, जिसके लिए उन्होंने अपना खून बहाया है... कोई विनाश नहीं, कोई गुस्सा नहीं और कोई बदला नहीं, हमें अपने देश के पुनर्निर्माण के लिए प्यार और शांति की आवश्यकता है।’’
Published: undefined
जिया को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में 2018 में भ्रष्टाचार के लिए 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच हसीना (76) ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत चली गईं। जेल से रिहा होने के बाद जिया वर्तमान में विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रही हैं। जिया को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के अपदस्थ होने के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के कार्यकारी आदेश पर रिहा किया गया।
इस बीच नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार गुरुवार को शपथ लेगी। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने आ यह जानकारी दी। जनरल वकार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार गुरुवार रात आठ बजे शपथ ले सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं।
Published: undefined
इससे पहले राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को अर्थशास्त्री यूनुस (84) को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना नौकरियों में आरक्षण से संबंधित विवाद को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं। शेख हसीना इस समय भारत में हैं। उनके भारत से इंग्लैंड जाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल इसमें अड़चन आने के कारण वह फिलहाल भारत में ही हैं।
इधर शेख हसीना के देश छोड़ने के बावजूद बांग्लादेश में अराजकता चरम पर है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने या यातायात का प्रबंधन करने के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच अधिकारी कानून-व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुट गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) ए.के.एम. शाहीदुर रहमान को मौजूदा संकट से निपटने के लिए बांग्लादेश पुलिस का शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य से धीरे-धीरे ड्यूटी पर लौटने और सार्वजनिक सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के काम में जुटने का आह्वान किया है।
Published: undefined
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि बांग्लादेश स्काउट्स के सदस्यों समेत छात्रों को कई स्थानों पर यातायात प्रबंधन करते हुए देखा गया। बुधवार को सुरक्षाबल में हुए ताजा फेरबदल के तहत रहमान को अब रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आरएबी और ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के शीर्ष पदों में भी फेरबदल किया गया। एकेएम शाहिदुर रहमान को आरएबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि मोहम्मद मोईन उल हसन ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त के रूप में हबीबुर रहमान का स्थान लेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined