अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी को मार गिराने का दावा किया है। इस ऑपरेशन से जुड़ी एक तस्वीर समाने आई है। इस तस्वीर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी आर्मी के अफसरों के साथ लाइव ऑपरेशन देखते हुए दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर की तुलना ओसामा बिन लादेन को ढेर करने के मिशन के दौरान बराक ओबामा की एक तस्वीर से की जा रही है। आतंकियों के खात्मे का लाइव टेलिकास्ट देखते हुए सोशल मीडिया पर अमेरिका समेत दुनियाभर में ट्रंप और ओबामा की वे तस्वीरें शेयर हो रही हैं।
Published: 28 Oct 2019, 5:59 PM IST
इन तस्वीरों के जरिए लोग दोनों राष्ट्रपतियों के अलग-अलग तौर तरीकों का जिक्र कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को वाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तस्वीर जारी की थी, जिसमें वो नैशनल सिक्यॉरिटी से जुड़े 5 सीनियर अफसरों के साथ मिलकर बगदादी को ढेर करने की लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। इस तस्वीर में ट्रंप के साथ 5 और दूसरे अधिकारी बैठे दिख रहे हैं। सभी के बीच में ट्रंप बैठे दिखते हैं। इस तस्वीर की तुलना 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद आतंकी ओसामा बिन लादने को मारे जाने वाले अभियान के उस तस्वीर से की जा रही है, जिसमें ओबामा भी इसी तरह सीनियर अफसरों और मंत्रियों के साथ बैठकर लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे।
Published: 28 Oct 2019, 5:59 PM IST
इस ऑपरेशन के दौरान ट्रंप जहां अधिकरियों के बीच में रिलैक्स दिख रहे हैं, वहीं 2011 के ऑपरेशन के दौरान बराक ओबामा एक कोने में बैठे नजर आए थे और चिंतित दिख रहे थे। कहा जा रहा है कि ओबामा और उनकी टीम के चेहरों पर उत्सुकता थी, लेकिन ट्रंप भावहीन बैठे नजर आए। ओबामा के साथ बैठी टीम में 13 लोग थे। पोलो शर्ट और लाइट कोट पहने ओबामा मेन चेयर पर नहीं बैठे थे बल्कि साइड में थे। उस समय हिलरी भी वहां मौजूद थीं और तस्वीरों में सबसे ज्यादा परेशान भी वही दिख रही थीं।
Published: 28 Oct 2019, 5:59 PM IST
हालांकि, ट्रंप बीच में बैठे थे और बेहद फॉर्मल नजर आ रहे थे। उनके पर ज्यादा हावभाव नहीं दिख रहे थे। पूरी दुनिया में इन दोनों तस्वीरों की तुलना हो रही है। लोग अपने तरीके से दोनों के चेहरे का भाव को पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की घोषणा करते हुए खुद ही रविवार को लादेन को मार गिराने के मिशन से इसकी तुलना की थी।
Published: 28 Oct 2019, 5:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2019, 5:59 PM IST