सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास उसके दो तेल टैंकरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पहले यूएई ने कहा था कि उसके चार जहाजों को नुकसान पहुंचाया गया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह ने कहा कि फुजैरा के तट के पास दो सऊदी तेल टैंकरों को नुकसान पहुंचाया गया। इनमें से एक रास तनुरा के बंदरगाह से सऊदी कच्चे तेल के साथ अमेरिका में ग्राहकों के लिए जा रहा था।
Published: undefined
समाचार एजेंसी ने घटना में किसी के हताहत होने और तेल के रिसाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि हमले में 'दो जहाजों की संरचनाओं को काफी नुकसान पहुंचा है।' एजेंसी ने इसे 'वैश्विक तेल आपूर्ति के लिए खतरा बताया।'
सऊदी मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से ऊर्जा बाजारों और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए 'प्रतिकूल परिणामों' को रोकने के लिए समुद्री यात्रा और तेल टैंकरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
Published: undefined
यूएई सरकार ने रिपोर्ट का समर्थन करते हुए बयान जारी कर कहा कि रविवार रात को उसके चार वाणिज्यिक कार्गो जहाजों को पूर्वी तटों के पास नुकसान पहुंचाया गया।
देश के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने कहा कि हमला अमीरात फुजैरा में ओमान की खाड़ी के पास यूएई के प्रादेशिक जल में हुआ।
Published: undefined
यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या सऊदी अरब और यूएई द्वारा एक ही घटना के बारे में बताया जा रहा है।
यूएई के मंत्रालय ने कहा है कि मामले को लेकर स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय निकाय के साथ जांच की जा रही है। मंत्रालय ने इसे 'भंयकर कृत्य' बताया। घटना में किसी के मरने या घायल होने की बात नहीं कही जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined