सऊदी अरब सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल 150 से अधिक देशों के 18 लाख से अधिक हज यात्रियों (जायरीनों) ने हज किया है।
Published: undefined
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल अथॉरिटी फॉर स्टैटिस्टिक्स ने मंगलवार को कहा कि अरब देशों से हज यात्रियों की संख्या 346,000 से अधिक या कुल का 21 प्रतिशत तक पहुंच गई।
Published: undefined
एशियाई देशों से 10 लाख से अधिक लोग हज करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे, जो कुल हज यात्रियों का 63.5 प्रतिशत हैं। लगभग 223,000 अन्य यात्री यानी 13.4 प्रतिशत अरब देशों से इतर अफ्रीकी देशों से आए।
Published: undefined
जनरल अथॉरिटी फॉर स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, 36,500 से अधिक हज यात्रियों ने यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य असूचीबद्ध देशों से सऊदी अरब की यात्रा की, जो कुल हज यात्रियों का 2.1 प्रतिशत हैं।
Published: undefined
हज अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब तीर्थयात्रा होता है। हज इस्ला।म के पांच जरुरी मुख्य स्तंभों (बुनियादी फर्ज) में शामिल है। ये स्तंभ हैं- कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज। आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम सभी मुसलमानों को अपने जीवन में कम-से-कम एक बार हज पर जाना फर्ज है। यही कारण है कि हर साल पूरी दुनिया से लाखों मुसलमान हज यात्रा के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का पहुंचते हैं। इस्लामी तारीख के अनुसार, पहला हज मुसलमानों के आख़िरी नबी हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा स.अ. ने सन 628 हिजरी में किया था, जब मदीने से मक्का हज के लिए तशरीफ़ लाए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined