दुनिया

भारत-कनाडा में तनाव के बीच कनाडाई हिंदुओं को लेकर विपक्षी नेता का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

विपक्षी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हर कनाडाई नागरिक को बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और कनाडा में तनाव के बीच कनाडा में रह रहे हिंदुओं में एक अलग तरह की बेचैनी है। खासतौर पर कनाडाई हिंदुओं की बेचैनी उस समय और बढ़ गई जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो शेयर करते हुए कनाडा के हिंदू समुदाय के खिलाफ जहर उगला और उन्हें कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाने को कह दिया था। तनाव के बीच कनाडा के विपक्षी नेता और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने हिंदुओं के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत पर नाराजगी जाहिर की है।

Published: undefined

कनाडा के विपक्षी नेता ने किया हिंदुओं का समर्थन

विपक्षी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हर कनाडाई नागरिक को बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है। हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ घृणित टिप्पणियों को देखा है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हिंदुओं ने देश के हर हिस्से में अपना अहम योगदान दिया है और उनका कनाडा में हमेशा स्वागत है।”

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब खालिस्तानी आतंकी निज्जत की हत्या के बीछे भारत का हाथ बताया था तब पिएरे पोलिवरे ने कहा था कि प्रधानमंत्री को अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए ताकि कनाडा के लोग इस मुद्दे पर कोई राय बना सकें।

Published: undefined

कनाडा सरकार ने भी हिंदुओं का किया था समर्थन

कनाडा की सरकार ने इससे पहले कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के समर्थन में बयान जारी किया था। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने गुरपतवंत सिंह पन्नूं के वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है। कनाडा सरकार ने कहा था कि आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदान करने वाली कार्रवाइयों का इस देश में कोई जगह नहीं है। यह हमें बांटने की कोशिश है। कनाडाई लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं।”

Published: undefined

ट्रूडो ने कनाडाई संसद में भारत पर लगाया था आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को कनाडाई संसद अपने संबोधन के दौरान आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत के सरकारी एजेंट का हाथ हो सकता है। इसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव पैदा हो गए थे। तभी से गतिरध जारी है। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही इस आरोप को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined