अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर इन दिनों यह खबर गर्म है कि उसे किसी अपने करीबी ने जहर दे दी है और उसकी हालात खराब है। कई बार मौत की खबरें भी आईं। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में इंटरनेट के बंद होने और सोशल मीडिया के ठप होने की खबरें आईं, जिससे मीडिया में दाऊद को लेकर चल रही खबरों क हवा मिली। वहीं दाऊद के बेहद करीबी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने दावा किया है कि ‘भाई (दाऊद) 1000 फीसदी ठीक हैं। उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक है।’
Published: undefined
दाऊद को लेकर जो मीडिया में अब खबरें आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के किसी एक यूट्यूबर ने गलत खबर डाल दी थी, जिसे लोगों ने सच मान लिया और यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस बीच पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने की घटना को भी यूट्यूबर ने अपनी बात को साबित करने के लिए आधार बना लिया। इससे तमाम तरह की अफवाहें और अपुष्ट खबरें चलने लगीं।
Published: undefined
छोटा शकील का कहना है कि कुछ लोगों ने शरारतन दाउद इब्राहिम को लेकर गलत खबरें फैलाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक छोटा शकील ने दावा किया है कि वह दाऊद से पाकिस्तान में मिला, जिसमें “वह भाई को अच्छी स्थिति में पाया था।” खुफिया एजेंसियों ने भी ऐसी अफवाहों को खारिज किया है।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया में भी दावा किया गया है कि वहां इंटरनेट बंद होने का दाऊद की खबर से कोई लेना देना नहीं है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का कहना है कि ऑनलाइन बैठक में कनेक्टिविटी रोकने के इरादे से इंटरनेट बंद किया गया था।
Published: undefined
दाऊद की मौत को लेकर हाल के वर्षों में कई बार खबरें आई। कोरोना काल में 2020 में भी मीडिया में यह बात आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी दोनों कोरोना से पीड़ित हैं। जिसके बाद दाऊद के मौत होने का भी दावा किया गया, इससे पहले उसके हार्ट अटैस से मौत की भी खबरें आई थीं। लेकिन बाद में ये सभी खबरें गलत साबित हुईं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined