भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खियों के बीच निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडाई पीएम ट्रूडो के मंत्री ने बड़ा दावा किया है। इस दावे में कहा गया है कि कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी में से एक है।
Published: undefined
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा विदेश मामलों के उपमंत्री डेविड मॉरिसन ने सांसदों से कहा, "कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे प्रधानमंत्री मोदी के करीबी लोगों में से एक है। पीएम मोदी के करीबी सलाहकार ने कनाडाई लोगों को निशाना बनाकर खुफिया जानकारी जुटाने के अभियान का आदेश दिया था।"
Published: undefined
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कनाडाई सरजमीन पर सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने में मदद की थी। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खियां बढ़ गई थीं। एक साल पहले भारत ने 41 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। साथ ही भारत ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और कनाडा से सबूत मांगे थे।
Published: undefined
कनाडा के अलावा अमेरिका ने भी भारतीय अधिकारियों पर विदेशी धरती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा चुका है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इसी महीने न्यूयॉर्क में रहने वाले एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की कथित नाकाम साजिश के मामले में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के खिलाफ आपराधिक आरोप की घोषणा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined