अमेरिका में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि हमारे देश पर ‘हमला’ हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहा कि हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। किसी ने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था। हालांकि ट्रंप ने अपने इस बयान में इस हमले के पीछे सीधे तौर पर चीन का नाम नहीं लिया।
Published: undefined
प्रेस द्वारा पूछे गए कई हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेजों के परिणामस्वरूप बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या ++है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।”
ट्रंप ने चीन का नाम लेते हुए कहा, “दुनिया के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है। चीन से बेहतर, किसी भी दूसरे देशों से बेहतर है। हमने पिछले तीन सालों में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब हम इसे दोबारा खोल रहे हैं और हम बेहद मजबूत होगें, लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।”
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के साथ व्यापार समझौता तोड़ने की धमकी दी। ट्रंप ने कहा है कि चीन कोरोना संकट की आड़ लेकर समझौते की शर्तों के पालन में आनाकानी करेगा, तो अमेरिकी कारोबारी डील को तोड़ने से नहीं हिचकेगा। उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते के प्रावधानों का सम्मान नहीं किया तो वह उसके साथ हुए व्यापार समझौते को खत्म कर देंगे।
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अमेरिका में अब 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है ओर 8,52,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। हर रोज अमेरिका में कोरोना वायरस से सैकड़ों लोगों की जान जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined