अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुताबिक, पाकिस्तान अभी तक आतंकी संगठनों का न सिर्फ जगह मुहैया कराता है, बल्कि उनके पनपने की कारण भी बना हुआ है।
Published: 01 Oct 2021, 10:41 AM IST
अमेरिका का कहना है कि अल कायदा जैसे कई आतंकी संगठन इस समय पाकिस्तान में हैं और यह बात चिंता का विषय है। पेंटागन की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का सुरक्षित अड्डा है और जो आशंकाएं बहुत साल पहले जताई गई थीं वह आज तक सच साबित होती आ रही हैं।
Published: 01 Oct 2021, 10:41 AM IST
एक रूटीन मीडिया ब्रीफिंग में पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी ने यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान को यह बात हरगिज नहीं भूलनी चाहिए कि वह आज तक दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैले आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है। किर्बी ने कहाकि अमेरिका के पास आज भी यह अधिकार सुरक्षित है कि वह अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खतरे को कम कर सके। किर्बी ने कहा कि भले ही अमेरिका की जमीनी सेनाएं 20 साल तक चले जंग के बाद यहां से चली गई हों, लेकिन आतंकियों पर हमला करने का अधिकार उसके पास अभी भी बरकरार है।
Published: 01 Oct 2021, 10:41 AM IST
पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी ने कहा, “हम पाकिस्तान से जुड़ी अपनी चिंताओं को लेकर हमेशा से ईमानदार रहे हैं। यह बात सच है कि उनकी तरफ के बॉर्डर पर आज तक आतंकियों के सुरक्षित अड्डे मौजूद हैं। आज तक हमारी चिंताएं सच बनी हुई हैं। अमेरिकी नेताओं ने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ हर बार वार्ता में इस मुद्दे को उठाया है कि अफगानिस्तान के पड़ोस में पाकिस्तान हमेशा अपनी जिम्मेदारी तय करे।”
कहा जा रहा है कि अमेरिका के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। जल्द ही अमेरिका के इस बयान पर पाकिस्तान प्रतिक्रिया दे सकता है।
Published: 01 Oct 2021, 10:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Oct 2021, 10:41 AM IST