अमेरिका ने भारत, रूस और चीन समेत करीब 15 देशों की 398 कंपनियों पर बैन लगाया है। इसमें भारत की 19 कंपनियों शामिल हैं। वहीं दो भारतीय नागरिकों पर पाबंदी लगा दी है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली की कंपनी Ascend Aviation के डायरेक्टर विवेक कुमार मिश्रा और सुधीर कुमार पर पाबंदी लगाई गई है। अमेरिका का कहना है इन कंपनियों ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की मदद की थी। भारत के अलावा चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की और यूएई की कंपनियां पर बैन लगाया गया है।
Published: undefined
अमेरिका के विदेश विभाग का आरोप है कि Ascend Aviation ने मार्च 2023 से मार्च 2024 के बीच रूस की कंपनियों को 700 से ज्यादा शिपमेंट भेजे थे। इनमें $200,000 ज्यादा मूल्य के कॉमन हाई प्रायोरिटी लिस्ट (CHPL) आइटम शामिल थे। इसी तरह Mask Trans पर आरोप है कि कंपनी ने जून 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रूस को $300,000 से ज्यादा मूल्य के CHPL आइटम सप्लाई किए थे।
Published: undefined
ये 4 भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन
Ascend Aviation India Private
Mask Trans
TSMD Global Private Limited-
Futrevo
Published: undefined
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि “हम आज लगभग 400 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं जो रूस के युद्ध को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। इसमें 120 से अधिक व्यक्तियों और कंपनियों पर प्रतिबंध शामिल हैं।”
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका ने भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में Si2 Microsystems को भी बैन किया गया था। कंपनी पर रूसी मिलिट्री को अमेरिकी ऑरिजिन वाले इंटिग्रेटेड सर्किट की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined