दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: US ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को किया अलर्ट और जापान में मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन पर रोक

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों से एयरपोर्ट के गेट छोड़ने की अपील की है और जापान की सरकार ने अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

US ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, काबुल एयरपोर्ट के दरवाज़े तत्काल छोड़ने को कहा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों से एयरपोर्ट के गेट छोड़ने की अपील की है। दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षा और जोखिम के मद्देनजर एयरपोर्ट तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। तालिबान का नियंत्रण होने के बाद से ही अफगान नागरिकों समेत हजारों लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने लोगों की निकालने की प्रक्रिया में इसे अब तक का सबसे खतरनाक दौर बताया है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘अमेरिकी नागरिक, जो ऐबी गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट या नए मंत्रालय या इंटरनल गेट पर मौजूद हैं, उन्हें तुरंत निकल जाना चाहिए।’ दूतावास ने कहा, ‘काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जोखिम होने के चलते हम अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट तक यात्रा नहीं करने और एयरपोर्ट के दरवाजों से बचने की सलाह देते हैं।’ हालांकि, इस दौरान जोखिम से जुड़ी आगे की जानकारी नहीं दी गई।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

एस्टोनिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में केवल एक उम्मीदवार

एस्टोनिया में सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब तक केवल एक उम्मीदवार ने दावेदारी पेश की है. आजादी के बाद 30 सालों में एस्टोनिया में ऐसी अभूतपूर्व स्थिति है. राष्ट्रपति केर्स्टी कलजुलैद के पांच साल का कार्यकाल 10 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और 101 सीटों वाली संसद में सांसदों को नए राष्ट्रपति का चुनाव करना है. एस्टोनिया के राष्ट्रीय संग्रहालय के निदेशक अलर कारिस अभी तक इस पद के अकेले दावेदार हैं. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने के लिए शनिवार रात तक का ही वक्त शेष है. केवल कारिस ही न्यूनतम 21 सांसदों का समर्थन हासिल कर पाए हैं.

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

यांगून क्षेत्र में फरवरी से अब तक 600 से अधिक खदान विस्फोट हुए

म्यांमार के अधिकारियों ने इस साल फरवरी से यांगून क्षेत्र में हुए 619 खदान विस्फोटों के सिलसिले में 322 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। राज्य प्रशासन परिषद के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए, परिषद की सूचना टीम के प्रमुख, जॉ मिन टुन ने कहा कि 59 अन्य संदिग्धों को भी हिंसक कृत्यों के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें यांगून में 1 फरवरी से 26 अगस्त तक 84 नागरिकों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में 58 हथियार, 2,975 राउंड मिश्रित गोला-बारूद और संबंधित सामग्री के साथ आग्नेयास्त्र रखने के लिए कुल 199 संदिग्धों को भी पकड़ा गया था। इस अवधि के दौरान, मांडले क्षेत्र में विस्फोट की 467 घटनाएं हुईं, जिसमें 74 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 68 संदिग्धों को आतंकवादी कृत्यों के लिए हिरासत में लिया गया, जिसमें 126 नागरिक मारे गए। क्षेत्रीय अधिकारियों ने 938 हथियार और 34,351 राउंड मिश्रित गोला-बारूद की जब्ती के साथ-साथ 156 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

जापान में मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद दो लोगों की मौत

जापान की सरकार ने अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है मॉडर्ना इंक की कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद जापान में दो लोगों की मौत हो गई। ये वैक्सीन उसी बैच की थी, जिसमें मिलावट की शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है। जापान सरकार ने इन बैच की 16.3 लाख खुराक के उपयोग को एहतियात के तौर पर निलंबित किया है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है। उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी। इस महीने मॉडर्ना टीके की दूसरी खुराक लेने के कुछ दिनों के भीतर ही दोनों की मौत हो गई। इन दोनों ने वैक्सीन के उसी बैच की डोज ली थी, जिसमें कमी पाते हुए जापान सरकार ने गुरुवार को निलंबित कर दिया तथा। दूसरी खुराक लेने के अगले दिन दोनों को बुखार हुआ और बुखार के दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

जी-20 अफ्रीकी पहल की बैठक बुलायी गयी

27 अगस्त को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बर्लिन में कुछ अफ्रीकी देशों के नेताओं से मुलाकात की और ऑनलाइन बैठक के तरीके से 12 अफ्रीकी देशों समेत जी-20 अफ्रीकी पहल की बैठक बुलायी। मर्केल ने अफ्रीका में पूंजी निवेश को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देशों में भारी बाजार निहित शक्ति है। अफ्रीका का और बेहतर विकास किया जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि हमारे वैश्विक जलवायु परिवर्तन लक्ष्य को साकार करने के लिए अफ्रीका अति महत्वपूर्ण है। मर्केल ने अफ्रीका में स्वतंत्र रूप से कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि जर्मनी अफ्रीका को वैक्सीन प्रदान करने और अफ्रीकी महाद्वीप में सब से तेज गति से चिकित्सा उत्पादों और वैक्सीन का उत्पादन करने की पूरी कोशिश करेगा। गौरतलब है कि जी-20 अफ्रीकी पहल 2017 में जर्मनी द्वारा जी-20 के अध्यक्ष देश के कार्यकाल में पेश की गयी, जिसका मकसद अफ्रीका में स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्या का हल करने और महिलाओं और बच्चों को विकास के मौके देने में मदद करना है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined