अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के जैक्सनविल में हुई मास फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गोलीबारी में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है।
Published: undefined
मियामी हेराल्ड अखबार ने कहा कि गोलीबारी एक वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान हुई, जिसमें हमलवार सहित 3 लोग मारे गए हैं। ये टूर्नामेंट जैक्सनविल के एक रेस्टोरेंट में हो रहा था। जैक्सनविल के शेरिफ माइक विलियम ने बताया कि शूटर का नाम डेविड कैट्ज़ है, उसकी उम्र 24 साल है और वह बाल्टीमोर का रहने वाला है। वह भी शहर में वीडियो गेम प्रतियोगिता के लिए आया था।
Published: undefined
जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और बताया कि गोलीबारी में मौके पर कई लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कोई दूसरा संभावित बंदूकधारी है या नहीं। उन्होंने लोगों को घटना वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि वीडियो गेम में भाग लेने वाले एक प्रतियोगी ने शायद हारने के बाद लोगों पर गोलियां चलाईं और बाद में खुद को भी गोली मार ली। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
बता दें इसी साल फ्लोरिडा स्थित एक स्कूल में पूर्व छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। इसमें 17 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने बताया था कि आरोपी छात्र स्कूल से निकाले जाने से बेहद नाराज था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined