एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंजन में आग लगने के बाद अबू धाबी हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह विमान अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रहा था।
Published: 03 Feb 2023, 10:40 AM IST
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लग गई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा उसने विमान की अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान कंपनी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन में आग क्यों लगी इस बात की जांच की जा रही है।
Published: 03 Feb 2023, 10:40 AM IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद पायलट को एक इंजन में आग लगने का पता चला। इसके बाद पायलट ने वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंगा का फैसला किया।
Published: 03 Feb 2023, 10:40 AM IST
विमान हादसे की खबर लगातार आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाट में 180 यात्री सवार थे।
Published: 03 Feb 2023, 10:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Feb 2023, 10:40 AM IST