दुनिया

ट्रंप चुनाव जीतने के बाद मस्क और विवेक रामास्वामी पर हुए मेहरबान, दी बड़ी जिम्मेदारी, दोनों संभालेंगे ये विभाग

एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विभागों का बंटवारा कर रहे हैं। अब वह अरबपति एलन मस्क पर मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।

Published: undefined

ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'मस्क और रामास्वामी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, फिजूल खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के लिए रास्ता बनाएंगे।' 

खबरों के मुताबिक, मस्क टेक्नोलॉजी और प्रौद्योगिकी आधारित सुधारों पर काम करेंगे, जिससे सरकारी सेवाओं को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सके। विवेक रामास्वामी सरकारी खर्चों में कटौती और एजेंसियों के पुनर्गठन पर फोकस करेंगे।

Published: undefined

ट्रंप की ओर से जिम्मेदारी देने के बाद मस्क और विवेक की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मस्क ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि DoGE को अमेरिका में सरकारी कार्यों में सुधार का एक अहम कदम बताया। वहीं विवेक रामास्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे इस जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेंगे और इसे गंभीरता से लेंगे।

Published: undefined

कौन हैं रामास्वामी?

रामास्वामी एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं। वह बीते साल रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में एबीसी को बताया था कि वह ट्रंप के मंत्रिमंडल में संभावित भूमिकाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे। हालांकि रामास्वामी के पास कोई सरकारी अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में लागत में कटौती पर जोर दिया है।  

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव जीता है, उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 69 इलेक्टोरल वोटों से हराया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined