दुनिया

लंदन में लात-घूंसों से पिटने वाले पाकिस्तान के मंत्री पर अपने ही देश में लगा प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

इस्लामाबाद प्रेस क्लब ने पत्रकारों, वीडियो और फोटो जर्नलिस्टों से प्रतिबंध का पालन करने की अपील की और साथ ही देश भर के प्रेस क्लबों से सात दिनों के लिए रशीद के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इस्लामाबाद में नेशनल प्रेस क्लब (एनपीसी) ने संघीय रेल मंत्री शेख रशीद के परिसर में प्रवेश और कवरेज पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्री ने कैंसर से जूझ रहे एक पत्रकार के लिए कथित तौर पर 'अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण यह कदम उठाया गया। समाचार पत्र डॉन ने यह जानकारी दी।

प्रेस क्लब की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को एनपीसी अध्यक्ष शकील करार की जियो टीवी वीडियो पत्रकार नासिर से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया। नासिर का रावलपिंडी के बेनजीर भुट्टो अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है।

Published: undefined

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, नासिर ने करार को बताया था कि हाल ही में रशीद द्वारा अस्पताल के दौरे के दौरान, एक स्थानीय पत्रकार ने मंत्री का ध्यान नासिर की बीमारी की ओर दिलाया। इस पर, रेल मंत्री ने 'अपमानजनक वाक्य कहे जिससे नासिर की भावनाओं को चोट पहुंची।'

बयान के अनुसार, इस कारण से रावलपिंडी और इस्लामाबाद में शेख रशीद के कवरेज और एनपीसी इस्लामाबाद और रावलपिंडी कैंप कार्यालय में उनके प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

Published: undefined

हालांकि एनपीसी ने रशीद द्वारा की गई टिप्पणी का खुलासा नहीं किया। लेकिन प्रेस क्लब ने उनकी निंदा करते हुए कि मंत्री ने कैंसर से जूझ रहे वीडियो पत्रकार के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।

प्रेस क्लब ने पत्रकारों, वीडियो और फोटो जर्नलिस्टों से प्रतिबंध का पालन करने की अपील की और साथ ही देश भर के प्रेस क्लबों से सात दिनों के लिए रशीद के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया