अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाके से दल उठा है। यह धमाका उत्तर में स्थित एक मस्जिद में बुधवार को हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। अफगानिस्तान के सुरक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से अल जजीरा न्यूज चैनल ने अपनी खबर दी है कि काबुल के उत्तर में स्थित एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
Published: undefined
तालिबान का दावा है कि उनका अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण है, लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमले कर रहे हैं। इससे दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो बड़े धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, आईएस ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined