अफगान तालिबान (इस्लामिक स्टेट ऑफ अमीरात) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) की उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान में सैकड़ों आतंकी अब भी मौजूद हैं। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें अल कायदा और इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादी शामिल हैं। हालांकि तालिबान ने यूएन की इस रिपोर्ट को गलत बताया है और दावा किया है कि यह संख्या तथ्यों के आधार पर नहीं बताई गई है। तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि 400-600 विदेशी अलकायदा आतंकियों की मौजूदगी की बात तथ्यों से परे है क्योंकि अमेरिकी घुसपैठ और यहां जंग छिड़ने के बाद विदेशी आतंकियों के टिके होने की संभावना काफी कम है।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका पर चीन ने की बदले की कार्रवाई और पुतिन की ट्रंप से इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा
Published: undefined
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक बड़े फैसले के तहत स्कूलों में पढ़ाई जानी वाली 100 किताबों पर प्रतिबंध लगा दिया। पंजाब सरकार का कहना है कि इन किताबों में 'ईश निंदा और आपत्तिजनक' पाठ पढ़ाए जा रहे हैं। पंजाब करिकुलम एंड टेक्स्टबुक बोर्ड (पीसीटीबी) के प्रबंध निदेशक राय मंजूर नासिर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, कुछ किताबें ऐसी हैं जिनमें पाकिस्तान के संस्थापक 'कायदे आजम' मोहम्मद अली जिन्ना और राष्ट्रीय शायर अलम्मा मोहम्मद इकबाल की जन्मतिथि गलत लिखी गई है। कुछ किताबों में 'टू नेशन थ्योरी' के बारे में भी गलत जानकारी दी गई है।
Published: undefined
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने घोषणा की है कि 7 जुलाई को पहली बार कोरोना पॉजिटिव होने के 2 हफ्ते बाद उनका परीक्षण निगेटिव आया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे अलवोरदा पैलेस में नाश्ता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो में वह हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के एक बॉक्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। वह अपने ठीक होने के लिए इस मलेरिया-रोधी दवा को क्रेडिट दे रहे हैं, जिसने वैज्ञानिक सबूतों की कमी के बाद भी प्रभावी नतीजे दिए हैं।
Published: undefined
एक भारतीय दंपत्ति अबू धाबी में अपने फ्लैट में मृत मिले हैं। वे वहां लगभग 18 साल से रह रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी मिली है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के कोझीकोड के रहने वाले 57 वर्षीय जनार्दन पट्टियरी ट्रैवेल एजेंसी में काम करते थे और उनकी पत्नी 52 वर्षीय मिनिजा चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं। उनके एक सहयोगी और मित्र के अनुसार, दंपति की जीवनशैली "सामान्य" थी, लेकिन पट्टियरी ने हाल ही में अपनी नौकरी खो दी थी। उन्होंने आगे कहा, "वे बहुत शांत लोग थे। मुझे याद नहीं है कि उनका कभी किसी के साथ कोई विवाद हुआ हो। पट्टियरी ने अपनी नौकरी खो दी थी। उन्होंने अपनी कार भी बेच दी थी। हम सभी दोस्त और सहकर्मी हैरान हैं। यह अप्रत्याशित है।"
Published: undefined
कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र भेजकर आभार जताया है। उन्होंने ट्रंप को अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को इलाज के लिए वाशिंगटन ले जाने के लिए अमेरिकी वायु सेना का विमान भेजने पर धन्यवाद दिया है। गल्फ न्यूज ने शनिवार को बताया कि पत्र में, शेख नवाफ ने यह भी कहा कि यह कुवैत और अमेरिका के बीच ठोस संबंधों को दर्शाता है। 91 वर्षीय अमीर अमेरिका में अपना इलाज पूरा कराने के लिए गुरुवार को कुवैत से अमेरिका के लिए रवाना हुए। वह 18 जुलाई को एक मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए और एक दिन बाद उनकी सफल सर्जरी हुई।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined