कोलंबो के एक घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने से कम से कम 80 घर जल गए। इस हादसेके कारण लगभग 220 लोग विस्थापित हो गए। श्रीलंकाई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, थोटालंगा के काजीमावटे फ्लैट में मंगलवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लग गए।
Published: undefined
बारह दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावित लोगों को सामुदायिक केंद्रों और पूजा स्थलों में रखा गया है। पुलिस अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लगा पाई है और कुल संपत्ति के नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है।
Published: undefined
राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने सचिव समन एकनायके को आग से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined