जर्मनी की लुफ़्थांसा एयरलाइंस के पायलटों की हड़ताल के कारण दुनियाभर के यात्री परेशान है. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में आज लुफ़्थांसा की 800 उड़ानों को रद्द किया गया है। इसकी वजह से सवा लाख से ज़्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी 700 से ज़्यादा यात्री फंसे हैं। एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पायलट वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं।
Published: undefined
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दिल्ली में लुफ़्थांसा एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स थीं, जिनमें करीब 400 यात्रियों को म्यूनिख और फ़्रैंकफ़र्ट जाना था। लेकिन जब ये यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इन्हें पता चला कि इनकी फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं।
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों में कुछ छात्र भी थे, जिन्हें अपना एग्जाम देने विदेश जाना था। एयरपोर्ट पर फंसने के बाद यात्रियों ने नारेबाजी की। यात्रियों के ज्यादा हंगामे के बाद एयरलाइन ने करीब दो सौ यात्रियों को दूसरी एयरलाइन के जरिए भेजा है। हालांकि, अभी भी 500 यात्री पूरे देश में फंसे हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined