दुनिया

गाजा में इजरायल के दो और सैनिकों की मौत, अब तक 65 जवानों की गई जान

एक बयान में, आईडीएफ ने मारे गए दो सैनिकों की पहचान पैराट्रूपर्स ब्रिगेड की 890वीं बटालियन के स्टाफ सार्जेंट दविर बारजानी (20) और उसी बटालियन के सार्जेंट यिनोन तामीर (20) के रूप में की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की, जिससे 27 अक्टूबर को जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से हमास-नियंत्रित क्षेत्र में मारे गए सैनिकों की कुल संख्या 65 हो गई है।

Published: undefined

एक बयान में, आईडीएफ ने मारे गए दो सैनिकों की पहचान पैराट्रूपर्स ब्रिगेड की 890वीं बटालियन के स्टाफ सार्जेंट दविर बारजानी (20) और उसी बटालियन के सार्जेंट यिनोन तामीर (20) के रूप में की है।

Published: undefined

जहां बारजानी यरूशलेम से है, वहीं तामीर परदेस हन्ना-करकुर शहर से बताया जा रहा है।7 अक्टूबर को जब से हमास ने यहूदी राष्ट्र पर अपना अभूतपूर्व हमला शुरू किया है, कम से कम 387 आईडीएफ सैनिक मारे गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined