पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिली है। यहां तक की लोग इसे संरक्षित करने के लिए ज्यादा भुगतान करने तक को तैयार हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में लोगों की रुचि इसमें घटी है। एक नए सर्वे से पता चला है कि 56 फीसदी पाकिस्तानी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गैलप और गिलानी पाकिस्तान सर्वेक्षण के निष्कर्षो के अनुसार, पिछले 16 वर्षो में प्रवृत्ति में 3 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि 2006 में यह 59 प्रतिशत थी।
Published: undefined
2006 में किए गए गैलप और गिलानी पाकिस्तान राष्ट्रीय सर्वेक्षण में, देश भर के वयस्क पुरुषों और महिलाओं से निम्नलिखित प्रश्न पूछा गया था, "क्या आप पर्यावरण की रक्षा करने के लिए किसी चीज को खरीदने के लिए थोड़ा और भुगतान करने को तैयार हैं?"
Published: undefined
इस सवाल के जवाब में, सर्वेक्षण से पता चला कि 59 प्रतिशत ने हां कहा, 28 प्रतिशत ने नहीं कहा और 13 प्रतिशत ने नहीं कहा या कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। साल 2022 में फिर से सवाल पूछा गया, ताकि साल भर की तुलना की जा सके।
Published: undefined
सर्वे के अनुसार, इस वर्ष, 56 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ खरीदने के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं, जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके, 37 प्रतिशत ने कहा कि नहीं और 7 प्रतिशत ने नहीं बताया या कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined