यूरोपीय संसद में कल होगी सीएए पर पेश प्रस्ताव पर वोटिंग
ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय संघ के संसद में बुधवार शाम को भारत के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पेश कई प्रस्तावों पर चर्चा कुछ देर में शुरू होगी। इसके बाद कल इन प्रस्तावों पर वोटिंग होगी। भारत के नए नागरिकता कानून के खिलाफ अंतिम साझा प्रस्ताव पांच राजनीतिक समूहों ने पेश किया है। कुल 751 सदस्यीय यूरोपीय संसद में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाले समूहों के सदस्यों की संख्या 560 है।
Published: undefined
कोरोना से मुकाबले के लिए अमेरिका बना रहा वैक्सीन
चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस का इलाज कई देशों में युद्धस्तर पर खोजा जा रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस के इलाज के लिए अमेरिका आगे आया है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहा है। चीन समेत 10 से ज्यादा देशों में फैले इस वायरस से अमेरिका में भी 5 पीड़ितों की पुष्टि हुई है। जबकि चीन में अब तक कोरोना वायरस से 132 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद अमेरिका कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। अमेरिका ने चीन से आग्रह किया है कि वह आगे आकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को मदद करे। अमेरिकी सरकार ने फैसला किया है कि उनकी टीम चीन में मौके के मुआयना के लिए जाएगी और डाटा जमा करेगी।
Published: undefined
ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की चीन जाने वाली उड़ानें
कोरोना वायरस का असर अब दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है। सभी देश अपने यहां इस वायरस के फैलने से बचने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। इसी बीच यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ब्रिटिश एयरवेजज ने चीन आन-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। बुधवार को ब्रिटिश एयरवेज ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय की सलाह पर चीन से जुड़ी सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। लंदन एयरपोर्ट पर चीन के शंघाई और बीजिंग से सीधी उड़ानें आती हैं, जिन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है।
Published: undefined
क्यूबा में भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी
जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कैरिबियन सागर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई। भूकंप के बाद एंजेंसियों ने तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया। मंगलवार रात आए इस भूकंप ने मैक्सिको से फ्लोरिडा और उससे आगे तक के विशाल क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। हालांकि, अब तक भूकंप से किसी के हताहत होने या कोई भारी नुकसान की खबर नहीं मिली है। भारी भूकंप के बाद अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी क्यूबा और जमैका के तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की संभावना जताई है।
Published: undefined
नर्सो को हूर बताने पर फंसे इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नर्सो को हूर कहने के अपने बयान पर विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए हैं। उनके बयान को महिलाओं के खिलाफ बताते हुए लैंगिकवादी करार दिया जा रहा है। इमरान ने कराची में एक कार्यक्रम में कहा था कि 2013 में एक हादसे में चोट लगने के बाद जब डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया था, तो उसके बाद उन्हें नर्से हूर नजर आने लगी थीं।
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद वह विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए। पाकिस्तान के विपक्षी दलों की कई महिला नेताओं ने सोशल मीडिया पर आकर इस बयान को अपमानजनक और प्रधानमंत्री के स्तर के बिलकुल विपरीत बताया। साथ ही कई लोगों ने उनकी बात को नर्सिग जैसे पवित्र पेशे का मखौल उड़ाने वाला भी करार दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined