दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: FBI ने किया पेगासस की क्षमता का परीक्षण और तुर्की ने किए हवाई हमले

एफबीआई ने यह पुष्टि की है कि इजरायल की कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर के इस्तेमाल का लाइसेंस है। तुर्की ने इराक में गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और सीरिया में कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दो और सप्ताह के लिए बंद रहेंगे बांग्लादेश के शैक्षणिक संस्थान

फोटो: IANS

बांग्लादेश सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में शैक्षणिक संस्थानों को 20 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने पत्रकारों से कहा, "कोविड-19 पर देश की राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को कुछ और दिनों के लिए बंद रखने की सलाह के बाद हमने 20 फरवरी तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अगर स्थिति में सुधार होता है, तो वे बाद में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर विचार करेंगे। इससे पहले, बांग्लादेशी कैबिनेट डिवीजन ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और समकक्ष शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे।

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

जापान में बाल शोषण के मामलों ने 2021 में नया रिकॉर्ड बनाया

फोटो: IANS

जापान में 2021 में रिकॉर्ड 2,170 बाल शोषण के मामले सामने आए, जिसमें एक साल पहले की तुलना में यह आंकड़ा 1.7 प्रतिशत बढ़ गया, क्योंकि कोविड-19 महामारी ने नाबालिगों की सुरक्षा के लिए कल्याणकारी सुरक्षा अधिकारियों की क्षमता को सीमित कर दिया। पुलिस एजेंसी (एनपीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनपीए की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था और बाल कल्याण केंद्रों में एक साल पहले से 1.0 प्रतिशत बढ़कर यह आकड़ा 1,08,050 हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनपीए के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "कोरोनावायरस महामारी से बच्चों पर नजर रखने के अवसरों को कम करने की आशंका है, हम उन सूचनाओं की निगरानी करना जारी रखेंगे जो दुर्व्यवहार को उजागर कर सकती हैं।"

एनपीए ने कहा कि रिकॉडिर्ंग अवधि में जापान में कुल अपराधों की संख्या 5,68,148 मामलों में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार सातवें वर्ष गिर रही है।

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

एफबीआई ने किया पेगासस की क्षमता का परीक्षण

फोटो: IANS

अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई ) ने यह पुष्टि की है कि इजरायल की कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर के इस्तेमाल का लाइसेंस है और उसने इस सॉफ्टवेयर की क्षमता का परीक्षण किया है।

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार एफबीआई ने स्पष्ट किया है कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी भी जांच में मदद के लिए नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई और कानून मंत्रालय के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि ब्यूरो पेगासस को कैसे इस्तेमाल करेगा।

पेगासस के जरिये फोन को गुपचुप तरीके से हैक करके उसके कैमरा और माइक्रोफोन तथा फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट, मैसेज आदि तक पहुंच स्थापित कर लेता है। इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए द वर्ज ने कहा कि यह चिंताजनक बात है। एनएसओ ने हमेशा यह दावा किया है कि पेगासस का इस्तेमाल प्लस1 कंट्री कोड वाले फोन नंबर पर नहीं किया जा सकता है और इसे सिर्फ अमेरिका के बाहर के देशों में इस्तेमाल किये जाने की उम्मीद है।

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड वैक्सीन पर चर्चा करेगा एफडीए

फोटो: IANS

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने 6 महीने से 4 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के अनुरोध पर चर्चा करने के लिए 15 फरवरी को अपने सलाहकारों की एक आभासी बैठक निर्धारित की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक संयुक्त घोषणा में कहा कि फाइजर और बायोएनटेक ने 6 महीने से 4 साल तक के बच्चों को शामिल करने के लिए अपने कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए में संशोधन करने की मांग करते हुए एक रोलिंग सबमिशन शुरू किया है। वे आने वाले दिनों में ईयूए सबमिशन को पूरा करने की उम्मीद करते हैं। आवेदन इस आयु वर्ग में नियोजित तीन-खुराक प्राथमिक श्रृंखला की पहली दो 3 एमसीजी खुराक के प्राधिकरण के लिए है।

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

तुर्की के हवाई हमलों ने इराक, सीरिया में कुर्द आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया

फोटो: IANS

तुर्की ने इराक में गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और सीरिया में कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। अंकारा में रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान में मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि ऑपरेशन, जिसे विंटर ईगल कहा जाता है, का उद्देश्य डेरिक, सिनकार और कराकाक के क्षेत्रों में आश्रयों, बंकरों, गुफाओं, सुरंगों, गोला-बारूद डिपो, मुख्यालय और प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करना है।

बयान के अनुसार, तुर्की के युद्धक विमान सैन्य अभियान के बाद सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं। बयान में कहा गया है कि हवाई हमले का उद्देश्य उत्तरी इराक और सीरिया से हमारे लोगों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों को खत्म करने और हमारी सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी तत्वों को बेअसर करना है।

आईएएनएस के इनपुट के साथध

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Feb 2022, 9:30 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया