दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ट्रंप ने महाभियोग ट्रायल के लिए नई कानूनी टीम का किया ऐलान और ब्रिटेन की कार्रवाई पर भड़का चीन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले सीनेट महाभियोग ट्रायल के लिए एक नई कानूनी टीम की घोषणा की है। चीनी राज्य परिषद के हांगकांग और मकाओ मामले के कार्यालय ने ब्रिटेन की कड़ी निंदा की है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

चीनी राज्य परिषद ने ब्रिटेन की कार्रवाई की कड़ी निंदा की

Published: undefined

चीनी राज्य परिषद के हांगकांग और मकाओ मामले के कार्यालय ने 31 जनवरी को बयान जारी कर इस बात की कड़ी निंदा की कि ब्रिटेन ने खुले तौर पर अपना वचन तोड़कर बीएनओ पासपोर्ट धारकों के लिये ब्रिटेन में रहने और ब्रिटिश नागरिक बनाने से जुड़े कदम उठाये हैं। बयान में यह कहा गया है कि ब्रिटेन इस कार्रवाई से बड़ी संख्या में हांगकांग वासियों को ब्रिटेन में दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता है। जिसने खुले तौर पर चीन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। हमने इसका कड़ा विरोध किया। बयान में यह कहा गया है कि हांगकांग के चीन में वापस लौटने से पहले चीन व ब्रिटेन ने बीएनओ पासपोर्ट के मामले पर समझौता संपन्न किया था। ब्रिटेन ने स्पष्ट रूप से यह वचन दिया था कि बीएनओ पासपोर्ट प्राप्त हांगकांग वासियों को ब्रिटेन में रहने का अधिकार नहीं मिलेगा। लेकिन गत वर्ष से ब्रिटेन ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नीति-नियमों का उल्लंघन किया, हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को बनाने और लागू करने की रोकथाम की। इस कार्रवाई के विफल होने के बाद ब्रिटेन ने फिर बीएनओ मामले पर कुचेष्टा करने की कोशिश की। ब्रिटेन की कार्रवाई ने गंभीर रूप से चीन-ब्रिटेन संयुक्त वक्तव्य का उल्लंघन किया है।

Published: undefined

नासा ने मून लैंडर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अवार्ड में देरी की

Published: undefined

फोटो: IANS

नासा ने फरवरी के अंत से 30 अप्रैल के बीच दो हाई-प्रोफाइल क्रू लूनर लैंडर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपने अवार्ड की अपनी योजना में देरी की है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, देरी को बिडर्स के प्रस्तावों का मूल्यांकन करने और विकास के चरण से मूल रूप से ट्रांजिशन की क्षमता को संरक्षित करने के लिए अधिक समय देने के लिए किया गया है, लेकिन इसे पूर्ण विस्तार की अवधि की आवश्यकता नहीं हो सकती है और लैंडर को पुरस्कृत कर सकती है।

नासा ने कहा कि यह विस्तार कंपनियों को अपने लैंडर सिस्टम को डिजाइन करने और विकसित करने के लिए और अधिक समय देता है।

एलोन मस्क की स्पेसएक्स, जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन और लीडोस के स्वामित्व वाले डायनेटिक्स के नेतृत्व वाले एयरोस्पेस दिग्गजों की एक टीम क अगुवाई में चंद्रमा पर इंसान की लैंडिंग सिस्टम के लिए राइवल कॉन्सेप्ट को विकसित करने के लिए नासा से पिछले साल संयुक्त रूप से 96.7 करोड़ डॉलर का फंड जीता था।

Published: undefined

ट्रंप ने महाभियोग ट्रायल के लिए नई कानूनी टीम का किया ऐलान

Published: undefined

फोटो: IANS

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले सीनेट महाभियोग ट्रायल के लिए एक नई कानूनी टीम की घोषणा की है। उन्होंने पहले की टीम से प्रमुख अटॉर्नी और चार अन्य वकीलों के निकल जाने के बाद यह घोषणा की है। द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा कि नई टीम का नेतृत्व वकील डेविड स्कोन और ब्रूस एल. केस्टर जूनियर करेंगे।

पोलिटिको न्यूज आउटलेट ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि साउथ कैरोलाइना के एक वकील बुत बावर्स जो ट्रंप के ट्रायल की अगुवाई करने वाले थे और कथित तौर पर एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार थे, उन्होंने ट्रंप की कानूनी टीम को छोड़ दिया, जिसके बाद ट्रंप ने नई कानूनी टीम की घोषणा की है।

Published: undefined

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ आवाज बुलंद करें लोग : सू की

Published: undefined

फोटो: IANS

म्यांमार में तख्तापलट के मद्देनजर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने लोगों का आान किया है कि वे इस सैन्य कार्रवाई के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें। असैनिक सरकार और सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सोमवार तड़के राष्ट्रपति विन मिंत, स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची और सत्तारूढ़ नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है जो एक साल तक चलेगी। म्यामांर की नेता आंग सान सू की और सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लेने पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि म्यांमार में हाल ही में चुनाव हुए थे, जिसे सेना ने फर्जी बताया है और इसके बाद सैनिक विद्रोह की आशंकाएं बढ़ गई थीं। सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के प्रवक्ता म्यों युंत ने इस खबर की पुष्टि की है कि आंग सान सू की, राष्ट्रपति विन मिंत और कई अन्य नेताओं को सोमवार तड़के हिरासत में ले लिया गया।

Published: undefined

दुबई में भारतीय व्यापारी को रिश्वत की पेशकश पर जेल

Published: undefined

फोटो: IANS

दुबई की एक अदालत ने एक भारतीय व्यापारी द्वारा पुलिस को 200,000-दिरहम (54,448 डॉलर) रिश्वत की पेशकश करने के आरोप में व्यापारी को दो साल की जेल की सजा सुनाई है। एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई की अदालत ने 51 वर्षीय भारतीय व्यवसायी को पिछले साल जून में दो पुलिसकर्मियों को 10,000-10,000 दिरहम की पेशकश करने का दोषी पाया था। व्यवसायी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने पर रिश्वत की पेशकश की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने दो अन्य भारतीय पुरुषों को भी इस मामले में दोषी करार दिया और व्यवसायी का समर्थन करने और उसे उकसाने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई, क्योंकि वे रिश्वत की रकम पुलिस अधिकारियों को सौंपने के लिए लाए थे। जेल की सजा पूरी होने के बाद तीनों को डिपोर्ट किया जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined