Published: undefined
अमेरिकी श्रम ब्यूरो के ताजा आंकड़ों के अनुसार 9 जनवरी को समाप्त हुए एक हफ्ते में अमेरिका में पहली बार बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 65 हजार दर्ज हुई, जो अगस्त 2020 से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची। उल्लेखनीय बात है कि बेरोजगारी भत्ते के आवेदकों की संख्या कई हफ्तों से 7 लाख से 9 लाख के बीच बनी रही, जो कोविड-19 महामारी के पहले के 2 लाख के आंकड़े से काफी अधिक है। उधर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गत अक्तूबर के मध्य तक अमेरिका में अरबपतियों की संपत्ति 38 खरब 80 अरब डॉलर से अधिक हो गयी, जिसमें गत मार्च से 9 खरब 31 अरब डॉलर से अधिक इजाफा हुआ है। महामारी के बीच अमेरिका में अमीर-गरीब का फासला और अधिक तेजी से बढ़ रहा है। अमीरों को मात्रात्मक सहजता के प्रोत्साहन से स्टॉक मार्केट का तेजी से बड़ा लाभ मिला। उल्लेखनीय बात है कि उनको कोविड-19 की जांच और टीकाकरण में प्राथमिकता भी मिली है। उधर बड़ी संख्या में गरीब अमेरिकियों के पास खाने और इलाज कराने के लिए पैसा भी नहीं है। अमेरिकी समाज का विभाजन तेज गति से चल रहा है।
Published: undefined
Published: undefined
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस से केवल 8 लोगों की मौत हुई है, जोकि 8 मई के बाद का सबसे कम मौतों का आंकड़ा है। वहीं इस दौरान देश में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,29,687 हो गई और महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7950 हो गया है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी मिली।
बीडीन्यूज24 ने बताया कि घर पर और अस्पतालों में कुल 617 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे यहां रिकवर हुए मरीजों की संख्या 4,74,472 हो गई।
Published: undefined
Published: undefined
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाना की यात्रा के दौरान घोषणा की कि बुधवार से वजीरिस्तान में 3जी/4जी इंटरनेट सेवाएं चालू हो जाएंगी। समाचार पत्र द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने कामयाब जवान लोन स्कीम और यूथ इंटर्नशिप स्कीम के सफल आवेदकों के लिए चेक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
खान ने कहा, "मैं जानता हूं कि 3जी और 4जी शिक्षा और विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसे लेकर युवाओं की बड़ी मांग थी, जो उचित भी है।" उनकी इस घोषणा के साथ ही समारोह के प्रतिभागियों में विशेष खुशी देखने को मिली।
प्रधानमंत्री ने बताया कि क्षेत्र में 3जी/4जी इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में देरी के पीछे सुरक्षा मुद्दे प्रमुख कारण रहे हैं।
Published: undefined
Published: undefined
शारजाह विमान वाहक एयर अरबिया भारत के लिए सभी लागतों के साथ एक तरफ से केवल 300 दिरहम (5,962.85 रुपया) में उड़ान की पेशकश कर रहा है। खलीज टाइम्स ने कहा कि रियायती किराये की घोषणा ऐसे समय की गई है, जब यूएई के यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में उछाल आने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।एयरलाइन ने हाल ही में शारजाह से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक मुफ्त वैश्विक कोविड-19 कवर की घोषणा की है।यह कवर स्वचालित रूप से बुकिंग के साथ शामिल है और यात्रियों से अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। इसमें प्रस्थान के बाद से 31 दिनों तक मेडिकल खर्चा और क्वारंटीन लागत भी शामिल है।
Published: undefined
Published: undefined
चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में चीन में वस्तुओं की ऑनलाइन खुदरा बिक्री 98 खरब युआन रही, जिसमें 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री का 24.9 प्रतिशत भी है। चीन लगातार 8 वर्षों से विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार बना हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग, संपर्क वितरण, लाइव वितरण, ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन चिकित्सा देखभाल, ऑनलाइन मनोरंजन, ऑनलाइन फिटनेस आदि नए व्यापार स्वरूपों और नए मॉडलों का तेज विकास हो रहा है, जिससे महामारी नियंत्रण, आपूर्ति की गारंटी, काम और उत्पादन की बहाली, खपत वसूली और आर्थिक स्थिरीकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined