दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकार बनाने को तैयार PTI और आत्मनिर्भर वैज्ञानिक शक्ति बनने की राह पर चीन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकार बनाने के लिए तैयार है। आत्मनिर्भर वैज्ञानिक शक्ति बनने के लिए चीन ने अपना खाका तैयार किया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

चीन और जापान में 5 महत्वपूर्ण सहमतियां बनी


चीनी स्टेट कांसुलर, विदेश मंत्री वांग यी ने 24 नवंबर को कहा कि उन की जापान यात्रा के दौरान चीन-जापान संबंध और समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर जापान के विदेश मंत्री मोतेगी तोशिमित्सु के साथ गहन रूप से संपर्क किया, जो 5 महत्वपूर्ण सहमतियां और 6 ठोस उपलब्धियां हासिल हुईं। स्थानीय समय के अनुसार 24 तारीख को टोक्यो में मोतेगी तोशिमित्सु के साथ संवाददाताओं से मिलने के समय वांग यी ने बात कही। वांग यी ने कहा कि अब कोविड-19 महामारी विश्व में फैल रही है। विभिन्न देशों को चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए। इस पृष्ठभूमि में मैंने इस बार की जापान यात्रा की। यह महामारी शुरू होने के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच पहली आमने-सामने आदान-प्रदान भी है, जिसमें 5 महत्वपूर्ण सहमतियां और 6 ठोस उपलब्धियां हासिल हुईं।

Published: undefined

पाकिस्तानी सेना के 6 मेजर जनरलों को मिली पदोन्नति


पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को घोषणा की कि छह मेजर जनरलों को लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के मीडिया विंग ने एक ट्वीट में कहा कि पदोन्नत हुए लोगों में मेजर जनरल अख्तर नवाज, मेजर जनरल सरदार हसन अजहर हयात, मेजर जनरल आसिफ गफूर, मेजर जनरल सलमान फैयाज गनी, मेजर जनरल सरफराज अली और मेजर जनरल मुहम्मद अली शामिल हैं।

आईएसपीआर के अनुसार, नवनियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल गफूर को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी महानिरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल हयात को सैन्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

Published: undefined

पीटीआई गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकार बनाने को तैयार


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकार बनाने के लिए तैयार है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने आम चुनावों में 10 सीटें जीतीं, लेकिन छह स्वतंत्र विजेताओं का समर्थन हासिल करने और छह आरक्षित सीटों के आवंटन के बाद, पीटीआई ने विधानसभा की 33 में से 22 सीटें हासिल कीं।

गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा में 33 सीटें हैं, जिनमें से 24 पर सीधे चुनाव होते हैं। बाकी नौ आरक्षित सीटें हैं- छह महिलाओं के लिए और तीन टेक्नोक्रेट और पेशेवरों के लिए।

मुख्य चुनाव आयुक्त गिलगित-बाल्टिस्तान राजा शाहबाज खान की एक अधिसूचना के अनुसार, पीटीआई को 10 सीटों पर विजेता घोषित किया गया, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटें जीतीं, पीपीपी ने तीन, पीएमएल-एन ने दो सीटें जीतीं, जबकि जेयूआई और एमडब्ल्यूएम ने एक-एक सीट जीती।

Published: undefined

नाइजर में ओआईसी बैठक में भाग लेंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुधवार को नाइजर के लिए रवाना होंगे, जहां वह 27-28 नवंबर को राजधानी नियामी में होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों के संगठन के 47वें सत्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय (एफओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री कुरैशी पांच अगस्त, 2019 की भारत की कथित अवैध और एकतरफा कार्रवाई के मद्देनजर अधिकृत कश्मीर (पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर मानता है) में मानवाधिकारों और मानवीय स्थिति को उजागर करेंगे।

Published: undefined

आत्मनिर्भर वैज्ञानिक शक्ति बनने की राह पर चीन


आत्मनिर्भर वैज्ञानिक शक्ति बनने के लिए चीन ने अपना खाका तैयार किया है, जिसके जरिए वह अपने प्रयासों से महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों को हल करेगा और नवाचार व प्रतिभा के माध्यम से गुणवत्ता, सतत विकास प्राप्त करने की क्षमता को मजबूत करेगा। दरअसल, चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना के खाका का एक बड़ा हिस्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए समर्पित किया है। वह कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम सूचना प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य, मस्तिष्क विज्ञान, एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी और गहरी पृथ्वी और महासागर की खोज के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रमुख अनुसंधान परियोजनाओं का शुभारंभ करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया