दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: 5 अगस्त के लिए पाकिस्तान कर रहा बड़ा प्लान और महामारी के बीच सऊदी अरब में पूरी हुई हज यात्रा

सऊदी अरब में कोविड-19 महामारी के बीच इस साल की हज यात्रा संपन्न हुई। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के एक साल पर शोषण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महामारी के बीच सऊदी अरब में पूरी हुई हज यात्रा

सऊदी अरब में कोविड-19 महामारी के बीच इस साल की हज यात्रा संपन्न हुई। यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हज यात्रा के दौरान पवित्र स्थलों पर कोरोनावायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हज की रस्में पूरी होने के बाद तीर्थयात्रियों ने सोमवार को मक्का से विदा ली। ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर की मस्जिद के मामलों की सामान्य प्रेसीडेंसी ने कोविड -19 के खिलाफ एहतियाती उपाय सुनिश्चित करते हुए तीर्थयात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की थीं। बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी के चलते तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या के साथ राज्य ने एक असाधारण हज सीजन का आयोजन किया था। इस सीजन में केवल उन घरेलू तीर्थयात्रियों को ही हज करने की अनुमति दी गई जो या तो सऊदी अरब में रहते हैं या यहां के नागरिक हैं।

Published: undefined

तालिबान ने 38 बार किया ईद संघर्ष विराम का उल्लंघन : अफगान सरकार

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि तालिबान ने तीन दिवसीय ईद संघर्ष विराम का 38 बार उल्लंघन किया और इस दौरान उसने कम से कम 20 नागरिकों की हत्या कर दी और 40 अन्य घायल हो गए। टोलो न्यूज के अनुसार, मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि तालिबान ने 10 प्रांतों में आतंकवादी हमले, आक्रामक हमले और खदान धमाकों के रूप में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।मंत्रालय के अनुसार, तालिबान ने इस दौरान विस्फोट की 19 घटनाओं और सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए हमले की दो घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य का अपहरण कर लिया गया।गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने कहा, "यह हिसा को कम करने की तालिबान की प्रतिबद्धता के विरुद्ध है।"

Published: undefined

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दूसरा मौका देने को कहा

इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने कुलभूषण जाधव मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान की संघीय सरकार से भारत को कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए और समीक्षा ट्रायल को सिविल कोर्ट के जरिए होने देने का एक और मौका देने को कहा है। यह निर्देश सोमवार को दिया गया, जब आईएचसी की दो सदस्यीय पीठ भारतीय नागरिक के मामले की सुनवाई कर रही थी, जिन्हें पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के निर्णय के अनुरूप रक्षा सचिव द्वारा दायर की गई याचिका में जाधव के लिए एक कानूनी प्रतिनिधि (वकील) नियुक्त करने की मांग की गई है।

Published: undefined

पाकिस्तान 5 अगस्त को शोषण दिवस के रूप में मनाएगा

पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के एक साल पर यानी पांच अगस्त को रैलियां, विरोध प्रदर्शन, कार्यक्रम, व्याख्यान और स्मृति सभाएं आयोजित कर इस दिन को 'यौम-ए-इस्तेहसाल' यानी शोषण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त, 2019 को भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।पाकिस्तान सरकार कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए राजधानी इस्लामाबाद में अपने मुख्य कश्मीर हाईवे का नाम श्रीनगर हाईवे भी करने जा रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद जाएंगे, जहां वह विधानसभा को संबोधित करेंगे।पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में कश्मीर एकजुटता रैलियां निकाली जाएंगी।

Published: undefined

दक्षिण कोरिया में भारी वर्षा के कारण 13 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया के मध्य क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य लोगों के लापता होने की खबर है। केंद्रीय आपदा और सुरक्षा मुख्यालय के अनुसार, इस आपदा में 1,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, जबकि 5,751 हेक्टेयर कृषि भूमि भी नष्ट हो गई है।समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, ग्योंगगी प्रांत के प्योंगटेक और गैपयोंग में छह लोगों की मौत हो गई।मूसलाधार बारिश से 1,483 निजी संपत्ति और 1,475 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार के मुताबिक, लगभग एक-तिहाई नुकसान घरों में हुआ, जबकि गोदामों, कृषि प्लास्टिक घरों और मवेशियों के शेड को भी नुकसान पहुंचा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया