दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक ने संयुक्त राष्ट्र को सौंपा 'झूठों का पुलिंदा' और चीनी राष्ट्रपति ने जो बाइडेन को बधाई दी

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 25 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर जो बाइडेन को बधाई संदेश भेजा। भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोरियो गुटेरेस को सौंपे गए डोजियर को 'बिना किसी आधार का झूठों का पुलिंदा' कहकर खारिज कर दिया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

चीनी राष्ट्रपति ने जो बाइडेन को बधाई दी

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 25 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर जो बाइडेन को बधाई संदेश भेजा। शी जिनपिंग ने बधाई संदेश में कहा, चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना न केवल दोनों देशों के लोगों के मूल हितों से मेल खाता है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम उम्मीद भी है। मुझे आशा है कि दोनों पक्ष गैर-संघर्ष, गैर-टकराव, आपसी सम्मान, सहयोग और उभय जीत की भावना को बनाए रखेंगे, सहयोग पर ध्यान देंगे, मतभेदों का प्रबंधन और नियंत्रण करेंगे, चीन-अमेरिका संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देंगे और विश्व शांति और विकास के महान काम को आगे बढ़ाने के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करेंगे।

उस दिन चीनी उप राष्ट्रपति वांग छीशान ने कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई संदेश दिया।

Published: undefined

जापान में कोरोना के 2,502 नए मामले आए


जापान में 2,502 नए मामलों के साथ गुरुवार को यहां पुष्ट मामलों की संख्या 140,288 तक पहुंच गई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन के हवाले से इसकी सूचना मिली है। इस आंकड़े में डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप के 712 मामले शामिल नहीं किए गए हैं, जिसे टोक्यो के पास योकोहामा में क्वॉरंटाइन किया गया था।

जापान में गुरुवार को घोषित 17 नई मौतों के साथ निमोनिया के वायरस से अब तक 2,066 जानें जा चुकी हैं। इसमें से 13 मौतें डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप से दर्ज की गई हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि यहां फिलहाल 410 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं, जो या तो वेंटिलेटर्स में हैं या गहन चिकित्सा विभाग में एडमिट हैं।

Published: undefined

ईरान में कोविड के मामलों की संख्या 900,000 के पार


ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोविड-19 के 13,961 मामलों की पुष्टि की है, जिसके साथ देशभर में मामलों की संख्या 908,346 हो गई है। ईरान में स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि महामारी से यहां अब तक 46,689 लोगों की जानें चली गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में मृत 482 लोग भी शामिल हैं।

लारी ने आगे कहा, "अब तक कुल 633,275 लोग इससे उबर चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस वक्त यहां गहन चिकित्सा विभाग में 5,849 लोग हैं।"

प्रवक्ता के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, गुरुवार तक ईरान में वायरस के लिए अब तक हुए परीक्षणों की संख्या 5,955,724 तक पहुंच गई है।

Published: undefined

भारत ने संयुक्त राष्ट्र से पाक 'डोजियर' को कहा 'झूठों का पुलिंदा'


भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोरियो गुटेरेस को सौंपे गए डोजियर को 'बिना किसी आधार का झूठों का पुलिंदा' कहकर खारिज कर दिया है।

प्रवक्ता ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 2008 में किए गए 26/11 मुंबई हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस डोजियर की कोई विश्वसनीयता नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र द्वारा आंतकी करार दिए गए आतंकवादियों की सूची के कई आतंकवादी पाकिस्तान में हैं। उसके इस भारत-विरोधी प्रचार की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में विश्वसनीयता शून्य है।"

प्रवक्ता ने कहा, "और आज तो मुंबई में पाकिस्तान द्वारा किए गए नृशंस आतंकवादी हमले की 12 वीं वर्षगांठ है, ऐसे समय में तो उसका झूठ कहीं टिकता ही नहीं है।"

Published: undefined

बाइडेन का अमेरिकियों से आग्रह - थैंक्सगिविंग पर मिलने से बचें, वैक्सीन का इंतजार करें


अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने अमेरिकियों को वैक्सीन के आने तक सामाजिक मेलजोल को सीमित रखने का आग्रह किया है।

आगामी लंबे सप्ताहांत से पहले जब परंपरागत तौर पर बड़े पारिवारिक समारोह होते हैं, उससे पहले बाइडेन ने अपने थैंक्सगिविंग संदेश में कहा, "हमें वायरस के विकास को धीमा करने का प्रयास करना होगा। हम उन डॉक्टरों, नर्सों और अन्य फ्रंट-लाइन स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के लिए बहुत अधिक आभारी हैं जो इस वायरस से लड़ने के लिए इतने लंबे समय से जूझ रहे हैं।" उन्होंने वादा किया कि 20 जनवरी 2021 को शपथ लेने से पहले वे इस बीमारी को लेकर चीजें बदल देंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined