दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: न्यूजीलैंड की पीएम ने ली कोरोना की वैक्सीन और नेपाल में आई बाढ़ में भारतीय, चीनी नागरिक लापता

नेपाल में मेलमची नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए 15 लोगों में भारतीय और चीनी नागरिक भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शुक्रवार को ऑकलैंड में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लीं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पुर्तगाली राजधानी के निवासियों को क्षेत्र छोड़ने की अनुमति नहीं

फोटो: IANS

पुर्तगाली सरकार ने घोषणा की कि लिस्बन का पूरा महानगर क्षेत्र देश की राजधानी में कोविड 19 पुनरुत्थान को रोकने के लिए शुक्रवार से(एएमएल) सप्ताहांत पर दोपहर 3 बजे से 21 जून को सुबह 6 बजे तक आईसोलेट रहेगा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रेसीडेंसी राज्य मंत्री, मारियाना विएरा द सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि एएमएल में संचलन पर प्रतिबंध का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस क्षेत्र में महामारी की उच्च घटना इससे बाहर और कहीं नहीं है।

Published: undefined

न्यूजीलैंड की पीएम ने ली कोरोना के खिलाफ वैक्सीन

फोटो: IANS

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शुक्रवार को ऑकलैंड में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न ने कहा कि फ्लू का टीका लेने के मुकाबले वैक्सीन लेना सहज है।

उन्होंने आगे कहा, '' मैं पहले टीका लगवाने वाली इंसान नहीं, बल्कि मैं रोल मॉडल बनना चाहती थी। मैंने इस क्षण टीका लगवाने का फैसला इस वजह से लिया ताकि यह दिखाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकूं कि मैं इसे अपने लिए सुरक्षित मानती हूं और यह भी मानती हूं कि दूसरों को सुरक्षित रखने में भी यह महत्वपूर्ण है। ''

Published: undefined

अमेरिका के शुरूआती बेरोजगार दावे एक महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंचे

फोटो: IANS

महामारी के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, अमेरिका में बेरोजगारी के शुरूआती दावे पिछले हफ्ते अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 412,000 हो गए, जो एक महीने में उच्चतम स्तर है।

विभाग के श्रम सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 जून को समाप्त सप्ताह में, बेरोजगारी लाभ के लिए दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह के 375,000 के संशोधित स्तर से 37,000 की बढ़ोतरी हुई।

चार-सप्ताह की चलती औसत, डेटा की अस्थिरता को दूर करने का एक तरीका, 8,000 से घटकर 395,000 हो गया। नवीनतम रिपोर्ट ने यह भी दिखाया कि 5 जून को समाप्त सप्ताह में नियमित राज्य बेरोजगारी लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 1,000 से बढ़कर 35 लाख तक पहुंच गई।

Published: undefined

इजरायल के एल्बिट ने अमेरिका, स्वीडन के साथ रक्षा सौदों की घोषणा की

फोटो: IANS

इजरायल की रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एल्बिट सिस्टम्स ने स्वीडिश और अमेरिकी सेनाओं के साथ कुल 52 मिलियन डॉलर के दो सौदों की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को कंपनी के हवाले से बताया कि 2.3 करोड़ डॉलर के पहले सौदे में स्वीडिश सशस्त्र बलों के लिए एल्बिट के ई-लिंक्स सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो (एसडीआर) की आपूर्ति शामिल है।

यह अनुबंध 30 महीने की अवधि में किया जाएगा। इस प्रणाली को पहले स्विट्जरलैंड और स्पेन सहित पूरे यूरोप में कई सशस्त्र बलों द्वारा चुना गया था।

एल्बिट सिस्टम्स सी4आई और साइबर के महाप्रबंधक हैम डेलमार ने कहा, "हम स्वीडिश सशस्त्र बलों द्वारा हमारी डिजिटल संचार क्षमताओं में रखे गए भरोसे की सराहना करते हैं, जो हमारे समाधान की तकनीकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है।"

Published: undefined

नेपाल में आई बाढ़ में भारतीय, चीनी नागरिक लापता

फोटो: IANS

नेपाल के सिंधुपालक जिले में इंद्रावती नदी के बेसिन समेत अन्य निचले इलाकों में मेलमची नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए 15 लोगों में भारतीय और चीनी नागरिक भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है कि जिले में मंगलवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण इंद्रावती नदी के बेसिन के निचले इलाकों में पानी भर गया है।

मेलमची से लगभग 30 किमी दूर एक उच्च पर्वतीय क्षेत्र में एक जार्ज भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया था, जिसके बाद बाढ़ आई। मेलमची में मेलमची पेयजल परियोजना (एमडीडब्ल्यूपी) भी नष्ट हो गई है।

द हिमालयन टाइम्स ने एमडीडब्ल्यूपी के प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद पंत के हवाले से गुरुवार को बताया कि अब तक दो चीनी और एक भारतीय नागरिक के शव बरामद किए जा चुके हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined