बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का बुधवार को अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। खलीफा के निधन पर बहरीन के राजा शेख हमद बिन ईसा अल खलीफा ने एक सप्ताह के लिए आधिकारिक शोक की घोषणा की है। इस दौरान झंडे आधे झुके रहेंगे। उनका अंतिम संस्कार उनके पार्थिव शरीर के अमेरिका से लौटने पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग मौजूद रहेंगे।
खलीफा बिन सलमान अल खलीफा दुनिया के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक थे, जिन्होंने दशकों तक अपने द्वीपीय देश की सरकार का नेतृत्व किया और 2011 के अरब स्प्रिंग विरोध प्रदर्शनों से बचे, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत उनको हटाने की मांग की गई थी।
Published: undefined
फाइजर और बायोएनटेक द्वारा अपने कोविड-19 वैक्सीन के 90 फीसदी सफल होने का दावा करने के बाद डब्लूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहोम घेब्रेयेसिस ने वैक्सीन के 'उचित आवंटन' का आह्वान किया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने मंगलवार को 73वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी फाइजर की इस आशाजनक खबर का स्वागत करती है और उम्मीद करती है कि जल्द ही दुनिया को प्रभावी टीके मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं सदस्य देशों से फिर से कोविड वैक्सीन के उचित आवंटन के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात दोहराता हूं। हमें किसी भी देश को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए।"
Published: undefined
चीन और अमेरिकी सेना ने बुधवार को मानवीय सहायता और आपदा राहत पर अनुभव साझा करने के लिए एक ऑनलाइन संगोष्ठी (सेमिनार) शुरू की। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस तरह के 16वें कार्यक्रम के साथ इस तीन दिवसीय एक्सचेंज इवेंट में बाढ़ और तूफान से लड़ने में सेना की भागीदारी और कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण सहित सैन्य-नागरिक सहयोग सहित कई विषयों पर चर्चा होगी। संगोष्ठी चीन के नॉनजिंग और संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई में वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
Published: undefined
पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि वह कोरोनावायरस से सख्ती से निपट रहा है और इसका सामना सफलतापूर्वक कर रहा है। विदेश सचिव सोहेल महमूद ने कोरोना पर उपमंत्री स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए सभी संभव उपाय उठा रहा है। बैठक की अध्यक्षता चीनी उप विदेश मंत्री लू झाओहुई ने की और इस कांफ्रेंस में बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हुए।
महमूद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई की तारीफ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से निपटने के लिए कई तरह के सार्वजनिक स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बावजूद, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं।
Published: undefined
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की रेस में सबसे पहले बाजी मारने वाले रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनीक-V को लेकर बड़ा दावा किया है। रूस ने कहा है कि उसकी वैक्सीन कोरोना से लोगों की रक्षा करने में 92 प्रतिशत तक प्रभावी है। खबरों के मुताबिक रूस का दावा है कि अंतरिम टेस्ट परिणामों के मुताबिक, स्पूतनीक-V वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाने में 92 फीसदी कारगर है। फिलहाल इस वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है, जो बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला और अन्य देशों के साथ भारत में भी चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined