Published: undefined
संयुक्त राज्य की सबसे अधिक आबादी वाले लॉस एंजिल्स काउंटी में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इस दौरान यहां टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काउंटी के जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की अपने दैनिक आंकड़ों में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 943 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान इस घातक वायरस से 21 अन्य लोगों की मौत हो गई।
यहां कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1,181,403 हो गई है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 19,904 हो गई है।
Published: undefined
Published: undefined
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में दोनों (अमेरिका और तालिबान) के बीच हुए दोहा समझौते का पालन करते रहेंगे। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक, कुरैशी ने कहा कि उन्हें यह भी उम्मीद है कि अफगानिस्तान संघर्ष के राजनीतिक समाधान को प्राप्त करने के लिए अमेरिका -तालिबान समझौते के कार्यान्वयन में प्रगति बनी हुई है।
टोलो न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास फलीभूत होंगे।
Published: undefined
Published: undefined
नेपाल की कंचनपुर पुलिस ने महिला अधिकार कार्यकर्ता शारदा चंद समेत छह लोगों को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे एक दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय मांगते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली एक औद्योगिक परिक्षेत्र की आधारशिला रखने के लिए वहां पहुंचे थे। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, गिरफ्तार झालरी एरिया पुलिस ऑफिस में रखे गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों ने टी-शर्ट दान की थी, जिसमें लिखा था- "निर्मला के हत्यारे कहां हैं?" और "निर्मला को न्याय।"
निर्मला पैंटा के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद में उसकी हत्या कर दी गई। 27 जुलाई, 2018 को कंचनपुर के भीमदत्त नगर पालिका के एक गन्ने के खेत में उसका शव मिला था। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या में शामिल रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
Published: undefined
Published: undefined
महंगाई की चिंताओं के बीच दक्षिण कोरियाई शेयरों में मंगलवार को दूसरे दिन की गिरावट रही, जिसमें प्रमुख टेक और बायो शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहा। कोरियाई डॉलर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिर गया। नकारात्मक क्षेत्र में आने और बाहर जाने के बाद, बेंचमार्क कोरिया कम्पोजिट स्टॉक प्राइस इंडेक्स (केओएसपीआई) 9.66 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 3,070.09 अंक पर बंद हुआ।
ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 2.2 अरब शेयर था, जिसका मूल्य लगभग 17.3 खरब वोन (कोरियाई मुद्रा) (15.6 अरब अमेरिक्ी डॉलर) था। इसके वजह से लूजर्स की संख्या (563 के मुकाबल 300) गेनर्स की संख्या से अधिक रही।
Published: undefined
अमेरिका में 22 फरवरी को कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख पहुंच गयी, जो प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध और वियतनाम युद्ध में मारे गये कुल अमेरिकी सैनिकों की संख्या से भी ज्यादा है। अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंटोनी फाउची ने इसे भयानक करार दिया है। वहीं इस साल बफीर्ले तूफान से अमेरिका में 76 लोग मारे गए हैं। टेक्सस स्टेट में बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई ठप होने से कई लोगों की मौत ठंड की वजह से हो गयी। लाखों लोग रोशनी और ताप रहित जगहों में फंसे रहे।
लोगों के दिल में यह संदेह आना स्वाभाविक है, क्योंकि विश्व की इकलौती महाशक्ति के यहां ऐसी त्रासदी हुई। आपदा में अमेरिकी राजनीतिज्ञों का प्रदर्शन देखकर उत्तर पाना मुश्किल नहीं है।
इन दो प्राकृतिक आपदाओं का मानव निर्मित आपदाएं बनने का सबसे बड़ा कारण है निजी राजनीतिक स्वार्थ। कोविड-19 महामारी की शुरूआत में अमेरिकी राजनीतिज्ञों ने अपने देश की स्थिति को हल्के में लिया और राजनीति को विज्ञान के ऊपर रखा, जिससे महामारी के नियंत्रण का सबसे अच्छा मौका खो गया। जब बफीर्ला तूफान आया, तो कोलोराडो के मेयर टिम बोइड ने पोस्ट जारी कर दावा किया कि सिर्फ शक्तिशाली जीवित रह सकते हैं, जबकि कमजोर नहीं बच पाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined