Published: undefined
वर्ष 2021 बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल की सुबह हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य भाषण दिया। राष्ट्रपति शी ने बल दिया कि 20 वर्षों में एशियाई देशों ने क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को मजबूत कर एक साथ आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा दिया और एशिया को विश्व में सबसे जीवित शक्ति और वृद्धि की बड़ी संभावना संपन्न क्षेत्र के रूप में बनने को बढ़ाया। बृहद एशियाई परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते चीन निरंतर सुधार और खुलेपन को गहरा कर रहा है और सक्रियता से क्षेत्रिय सहयोग बढ़ा रहा है। चीन एशिया के साथ समान प्रगति और विश्व के साथ समान विकास करेगा। बोआओ चीन, एशिया और विश्व की असाधारण प्रक्रिया का साक्षी है, जिसने एशिया और विश्व विकास के लिए अहम भूमिका निभाई है।
Published: undefined
Published: undefined
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एक युवक ने मंगलवार को अनजाने में नियंत्रण रेखा को पार कर पीओके चला गया था। बांदीपोरा के गुरेज इलाके के 18 वर्षीय लड़के की पहचान मो सईद मोहिनुद्दीन के रूप में हुई थी, जो पिछले साल सितंबर में पीओके चला गया था।
सेना ने कहा, "भारतीय अधिकारियों द्वारा तालमेल से मंगलवार को सुबह 11.55 बजे लड़के को टिथवाल क्रॉसिंग ब्रिज पर वापस लिया गया।"
किशनगंगा नदी पर स्थित टिथवाल क्रॉसिंग ब्रिज दोनों पक्षों के बीच शांति के बिंदु के रूप में काम कर रहा है।
Published: undefined
Published: undefined
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए मंगलवार से ईरान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं। इस्लामाबाद के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने को लेकर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के लिए अपने ईरानी समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों की ओर से अफगान शांति प्रक्रिया और कश्मीर मुद्दे के नवीनतम घटनाक्रम सहित क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाने की उम्मीद है। इस दौरान आर्थिक सहयोग संगठन के तहत क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
Published: undefined
Published: undefined
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को वीडियो लिंक के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर अमेरिका की पहल से आयोजित शिखर सम्मेलन में भाषण देंगे। क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "पुतिन वैश्विक जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणामों पर काबू पाने के उद्देश्य से व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने के लिए रूस के दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार करेंगे।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पुतिन को अन्य विश्व नेताओं के बीच आमंत्रित किया है।
Published: undefined
Published: undefined
इंडोनेशिया के उत्तर सुमात्रा प्रांत में मंगलवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह 6.58 बजे भूकंप का केंद्र नियास द्वीप के 142 किमी दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 10 किमी नीचे स्थित था।
आचे और पश्चिम सुमात्रा के नजदीकी प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined