चीन : सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दे पर पारदर्शी रवैया बनाने की जरूरत
11 दिसंबर को सुरक्षा परिषद ने वीडियो के जरिये सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दे पर सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि कंग शुआंग ने संबंधित पक्षों को खुला, पारदर्शी और समावेशी रवैया बनाए रखने का आग्रह किया। कंग शुआंग ने कहा कि चीन किसी भी देश, संगठन या व्यक्ति के रासायनिक हथियारों के उपयोग का निरंतर विरोध करता है। किसी भी पक्षों को रासायनिक हथियारों के उपयोग का आरोप लगाने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तथ्यों के आधार पर रासायनिक हथियार सम्मेलन (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार निष्पक्ष जांच और निपटारा करना चाहिये। सीरिया के रासायनिक हथियार मुद्दों पर सभी पक्षों को परमाणु हथियारों के निषेध के लिए संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) और सीरियाई सरकार के बीच अच्छा संचार और सहयोग जारी रखने के लिये प्रोत्साहन करना चाहिये। साथ ही सभी पक्षों को सीरिया के प्रयासों का निष्पक्ष व्यवहार करना चाहिये।
Published: undefined
अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के मामले 23 लाख के पार
अफ्रीकी महाद्वीप में कोरोनोवायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,323,845 तक पहुंच गई है, जबकि 55,265 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने शनिवार को दी। अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पूरे महाद्वीप में संक्रामक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या अब 1,982,277 तक पहुंच गई है।
अफ्रीकी देशों पर चल रही महामारी के असमान प्रभाव के बीच, अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, मिस्र और इथियोपिया शामिल हैं।
Published: undefined
ईरान में अशांति फैलाने के आरोपी पत्रकार को फांसी दी गई
ईरान में साल 2017-18 के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान अशांति फैलाने और विरोध भड़काने के आरोपी एक ईरानी पत्रकार को शनिवार को फांसी दे दी गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा बरकरार रखे जाने के बाद पत्रकार रूहुल्ला जम को फांसी पट लटका दिया गया।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार विरोधी अमादन्यूज वेबसाइट चलाने वाले रूहुल्ला जम को शनिवार सुबह फांसी दी गई।
ईरानी सरकार ने न्यूज पोर्टल पर 2017-18 की अशांति फैलाने का आरोप लगाया, क्योंकि इसने विरोध प्रदर्शन के वीडियो साझा किए थे और ऑफिशियल जानकारी को नुकसान पहुंचाया था।
बीबीसी ने कहा कि फ्रांस में निर्वासन में रह रहे पत्रकार को कथित तौर पर पिछले साल इराक जाते समय हिरासत में लिया गया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी का विवरण स्पष्ट नहीं है।
Published: undefined
पाकिस्तान में 30 सालों में 138 पत्रकारों की हत्या
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईसीजे) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 1990 से अब तक कम से कम 138 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीजे ने शुक्रवार को 'व्हाइट पेपर ऑन ग्लोबल जर्नलिज्म' जारी किया है, जिसमें ईराक, मैक्सिको, फिलिपींस, पाकिस्तान और भारत जैसे पांच देशों को सूचीबद्ध कर इनके बारे में यह कहा गया है कि विश्व में पत्रकारिता के अभ्यास के लिए ये सबसे खतरनाक राष्ट्र हैं।
व्हाइट पेपर के मुताबिक, भारतीय उप-महाद्वीप में सन 1990 से पाकिस्तान में 138 और भारत में 116 पत्रकारों की हत्याएं दर्ज हुई हैं। यहां हर साल इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र में कुल 40 फीसदी हत्याएं यहीं से दर्ज की जाती हैं।
Published: undefined
रूसी उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज (फ्रिगेट) ने सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट ने व्हाइट सी से एक सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसने 350 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अर्खन्गेल्स्क क्षेत्र के चिजा प्रशिक्षण मैदान में स्थित नौसैनिक लक्ष्य को मार गिराया।
6 अक्टूबर को इसी फ्रिगेट ने पहली बार परीक्षण के लिए एक सिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी। मंत्रालय के अनुसार, उसके बाद से सभी परीक्षण सफल रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined