दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इजरायल ने गाजा पर फिर किया हमला और ताइवान में चीनी जेट विमानों की बड़ी घुसपैठ

इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। चीन के 28 सैन्य विमानों को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरते देखा गया, इसे अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ माना जा रहा है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

यूके के पीएम का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि कोविड चीनी लैब से लीक हुआ

फोटो : IANS

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता है कि कोविड 19 की उत्पत्ति मध्य चीनी शहर वुहान की एक प्रयोगशाला से हुई है। जॉनसन ने ब्रिटेन के दक्षिण-पश्चिमी रिसॉर्ट कार्बिस बे में ग्रुप ऑफ सेवन (जी 7) शिखर सम्मेलन में अपने समापन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि किसी जूनोटिक मूल की यह विशेष बीमारी किसी लैब से आई है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जूनोटिक रोगों में कोई समस्या है और यह स्पष्ट रूप से कुछ ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है।"

Published: undefined

लॉजिस्टिक, समन्वय चुनौतियों ने पाकिस्तान में वैक्सीन आपूर्ति को प्रभावित किया

सरकारी निकायों के बीच समन्वय की कमी और चीन से आपूर्ति बाधित होने के कारण पाकिस्तान में कोविड वैक्सीनेशन बाधित हुआ है। संघीय सरकार के अधिकारियों ने कहा कि टीकों की खरीद का कार्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को सौंपा गया था, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस कर्तव्य से मुक्त कर दिया गया था। परिणामस्वरूप, समन्वय की कमी देखी गई, जबकि चीन से वैक्सीन की आपूर्ति में व्यवधान आया, जिससे संकट पैदा हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) पर चीनी वैक्सीन कैन्सिनो की तैयारी और फाइलिंग के लिए पूरी तरह निर्भर था, जिसे पाकवैक के नाम से वितरित किया जा रहा है, लेकिन एनआईएच टीके की निरंतर आपूर्ति की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहा।

Published: undefined

नाइजीरियाई विशेषज्ञ के मुताबिक जी 7 'लगातार' वादे निभाने में विफल रहा

फोटो : IANS

एक नाइजीरियाई विशेषज्ञ ने कहा ग्रुप ऑफ सेवन (जी 7) के नेताओं ने कई बैठकों में वादे किए हैं, फिर भी वे अपने वादों को निभाने में 'लगातार' विफल रहे हैं।

अबूजा विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शेरिफ घली ने कहा '' जी 7 नेताओं ने रविवार को टीके साझा करने, महामारी से उबरने, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा पर शिखर सम्मेलन में अपनी प्रतिबद्धताओं की पुष्टि की है, लेकिन सवाल उन प्रतिबद्धताओं को निष्पादित करने के लिए ब्लॉक की क्षमता पर है।''

उन्होंने शिखर सम्मेलन के बाद सिन्हुआ को बताया कि पश्चिम के अमीर देशों को ठीक-ठीक पता है कि जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और कोविड -19 महामारी से उबरने जैसी चुनौतियों का सामना करने वाली दुनिया में अफ्रीका उनसे क्या उम्मीद करता है।

Published: undefined

ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में चीनी जेट विमानों की बड़ी घुसपैठ

फोटो : IANS

चीन के 28 सैन्य विमानों को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरते देखा गया, इसे अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ माना जा रहा है। बीबीसी ने बताया कि तथाकथित वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में लड़ाकू और परमाणु सक्षम बमवर्षक विमान शामिल थे।

यह घटना नाटो नेताओं द्वारा सोमवार को चीन द्वारा पेश की गई सैन्य चुनौती की चेतावनी के बाद आई है। लोकतांत्रिक ताइवान खुद को एक संप्रभु राज्य मानता है, जबकि बीजिंग इस द्वीप को एक अलग प्रांत के रूप में देखता है।

ताइपे के अनुसार, चीनी मिशन में 14 जे-16, 6 जे-11 लड़ाकू विमान, चार परमाणु सक्षम एच-6 बमवर्षक के साथ-साथ पनडुब्बी रोधी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और दूसरे चेतावनी विमान शामिल थे।

Published: undefined

इजरायली सेना ने गाजा में फिर किया हमला

फोटो : IANS

इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इससे पहले गाजा ने आग लगने वाले गुब्बारे से इजरायल पर हमला किया था। गाजा सिटी में बुधवार तड़के धमाकों की आवाजें सुनी गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को गाजा से कई गुब्बारे इजरायल में भेजे गए थे, जिससे कई बार आग लगी। 21 मई को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम में 11 दिनों की लड़ाई समाप्त होने के बाद से यह पहला बड़ा हमला है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित सैन्य परिसरों को निशाना बनाया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined