दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: तालिबान समूह के अंदर घुसपैठ, सर्वोच्च नेता ने जारी की चेतावनी और रूस में कोरोना ने मचाया कोहराम

तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने समूह को चेतावनी दी है कि उनके रैंकों में कुछ अज्ञात संस्थाएं या घुसपैठिए हो सकते हैं। रूस में पिछले 24 घंटों में 40,735 कोविड-19 के मामले दर्ज किये गये हैं और 1,192 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रूस में एक दिन में 40,735 कोविड मामले दर्ज, 1,192 मौतें

फोटो: IANS

आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि रूस में पिछले 24 घंटों में 40,735 कोविड-19 के मामले दर्ज किये गये हैं, जिसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 8,714,595 हो गई है। 1,192 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 2,44,447 हो गई है और 28,605 और मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवरी संख्या 75,05,971 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में 6,407 नए मामले दर्ज किए गये, जिससे शहर में कुल मामलों की संख्या 1,849,769 पहुंच गई है।

केंद्र ने कहा कि शुक्रवार तक, रूस में 60,004,358 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है और उनमें से 57,256,745 को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

Published: undefined

तालिबान के सर्वोच्च नेता ने समूह के अंदर घुसपैठियों को लेकर जारी की चेतावनी

फोटो: IANS

तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने समूह को चेतावनी दी है कि उनके रैंकों में कुछ ऐसी अज्ञात संस्थाएं या घुसपैठिए हो सकते हैं, जो सरकार की इच्छा के खिलाफ काम कर रही हैं। अल जजीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। तालिबान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर व्यापक रूप से प्रसारित अखुंदजादा के इस बयान में वर्तमान कार्यवाहक सरकार को चेताया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब से तालिबान ने देश पर कब्जा किया है, उसके नेतृत्व ने बार-बार धोखेबाजों और अपराधियों के समूह में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि धोखेबाजों की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। सितंबर में कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने एक ऑडियो संदेश में भी ऐसी ही चिंता जताई थी।

Published: undefined

अमेरिका के शुरूआती बेरोजगार दावे कम हुए

फोटो: IANS

संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले हफ्ते बेरोजगारी के शुरूआती दावे कम होकर 2,69,000 रह गए, जो कि महामारी के दौर में एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी अमेरिका के श्रम विभाग ने दी। विभाग के श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (बीएलएस) ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि 30 अक्टूबर को सप्ताह के अंत में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले सप्ताह के 2,83,000 के संशोधित स्तर से 14,000 कम हो गई।

गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया कि नया आंकड़ा 14 मार्च, 2020 के बाद से 256,000 हो गया, जो कि सबसे कम था। रिपोर्ट के अनुसार, चार-सप्ताह की औसत, डेटा अस्थिरता 15,000 से घटकर 2,84,750 हो गई।

Published: undefined

गाम्बिया के राष्ट्रपति ने चुनाव हारने पर शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता सौंपने का किया वादा

फोटो: IANS

गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बैरो ने वादा किया है कि अगर वह दिसंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हार जाते हैं तो वह शांति से सत्ता सौंप देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूचना दी कि कनिफिंग में देश के स्वतंत्र चुनाव आयोग में अपना परिचय पत्र सौंपने के बाद राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा, "मैं एक लोकतांत्रिक शख्स हूं। यह निर्णय गैम्बिया के लोगों का है और गैम्बिया के लोग, जो भी वे तय करेंगे, मैं उसका सम्मान करूंगा।"

बैरो ने चुनावी निकाय को एक समान प्लेयिंग फील्ड का स्तर सुनिश्चित करने के लिए अपने कार्यों में स्वतंत्र रहने की सलाह दी ताकि सभी दल परिणामों को स्वीकार कर सकें, बाकि गैम्बियन लोगों का अंतिम निर्णय तय करेगा।

Published: undefined

लेबनान ने सऊदी अरब को समर्थन देने का आश्वासन दिया

फोटो: IANS

लेबनान के विदेश मामलों के मंत्रालय ने सऊदी अरब पर दो ड्रोन के जरिये हमला करने के एक असफल प्रयास की निंदा की है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। मंत्रालय का बयान गुरुवार को ऐसे समय आया है जब लेबनान के सूचना मंत्री जॉर्ज कोडार्ही द्वारा यमन में सऊदी अरब के युद्ध की आलोचना करने वाली टिप्पणियों से लेबनान-सऊदी संबंध खराब हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले शुक्रवार को सऊदी अरब ने कोडार्ही के बयानों के विरोध में लेबनान के राजदूत को निष्कासित कर दिया था और लेबनान से सभी आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined