दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना का नया वेरिएंट 17 देशों में मिला और बांग्लादेश ने रूसी वैक्सीन को दी मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में पाए गए कोविड वेरिएंट का प्रसार कम से कम 17 देशों में हो चुका है। बांग्लादेशी सरकार ने कोविड 19 के खिलाफ रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन के आयात और उपयोग को मंजूरी दे दी है।

फोटोः WHO
फोटोः WHO 

कोविड का नया वेरिएंट 17 देशों में मिला : डब्लयूएचओ

Published: undefined

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में पाए गए कोविड वेरिएंट का प्रसार कम से कम 17 देशों में हो चुका है। इस डबल म्यूटेंट कोविड वेरिएंट की पहचान बी1617 के रूप में की गई है।

संगठन ने मंगलवार को अपने बयान में कहा,मंगलवार को कम से कम 17 देशों से जीआईएसएआईडी ओपन-एक्सेस डेटाबेस पर अपलोड किए गए 1,200 से ज्यादा सिक्वेंस में इसके होने का पता चला था। संगठन ने महामारी पर अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा, इसके ज्यादातर सिक्वेंस भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर से अपलोड किए गए थे।

Published: undefined

बांग्लादेश ने आपातकालीन उपयोग के लिए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को मंजूरी दी

Published: undefined

फोटो: IANS

बांग्लादेशी सरकार ने कोविड 19 के खिलाफ रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन के आयात और उपयोग को मंजूरी दे दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के महानिदेशक मेजर जनरल महबूबुर्रहमान ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की।

यह फैसला तब हुआ जब ढाका ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के पहले डोज को सप्लाई क्रंच पर निलंबित कर दिया गया। रहमान ने कहा, "हमने रूसी कोविड 19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।"

Published: undefined

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 14.83 करोड़

Published: undefined

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.83 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.3 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 148,327,443 और 3,131,250 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,173,059 मामलों और 573,355 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 17,636,307 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

Published: undefined

नेटवर्क की पेरशानी से जूझते रहे प्ले स्टेशन नेटवर्क

Published: undefined

प्ले स्टेशन नेटवर्क (पीएसएन) सर्वर बुधवार तड़के कई देशों में एकसाथ बंद हो गए, जिससे कई लोगों को लॉग इन करने या खाता खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालाँकि, कंपनी के स्टेटस पेज के अनुसार, अब सब कुछ ठीक हो गया है।

हालाँकि, इस समस्या के कारण के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया लेकिन उपयोगकर्ता फिर से अपने प्ले स्टेशन उपकरणों पर गेम खेलने में सक्षम थे।

इस नेटवर्क परेशानी के दौरान एक यूजर ने कहा- जब भी मैं प्ले स्टेशन की साइट पर लॉग इन करने का प्रयास करता हूं तो साइॉ पर 404 त्रुटि नजर आता है। एक और यूजर ने पोस्ट किया- मैं बस अपना पासवर्ड रीसेट करना चाहता था और फिर सब कुछ क्रैश हो गया।

Published: undefined

आखिर कैसे हुआ चीन के एक गरीब गांव का कायापलट?

Published: undefined

फोटो: IANS

दक्षिण-पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत के वनथांग शहर में स्थित शुईखोउ गांव अपने सुंदर और मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है। कुल क्षेत्रफल 6.75 वर्ग किलोमीटर में फैला यह गांव मुख्य ग्रामीण पर्यटन स्थलों में से एक में विकसित हो चुका है, और यहां दूर-दूर से पर्यटक सैर-सपाटा करने के लिए आते हैं। यहां लोग गर्म पानी का झरना, ताजा हवा, हरियाली, दबाव रहित जीवन का आनंद लेने आते हैं। यहां इस गांव में अधिकांश गांववासी होमस्टे व्यवसाय में संलग्न हैं, और यह अतिथि-सत्कार व्यवसाय इस गांव की पहचान बन गया है। चीन के विभिन्न प्रांतों से भी लोग आकर इस गांव में निवेश करते हैं, और गांव के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने में योगदान देते हैं।

लेकिन, आज से कुछ साल पहले यह गांव असुविधाजनक परिवहन और अवरुद्ध जानकारी के कारण, पिछड़ा हुआ था। ग्रामीण वासी लंबे समय से बांस काटकर और सीढ़ीदार खेती कर अपने जीवन का निर्वाह करते थे। गांव का वातावरण बेहद गंदा और खराब था। इसे एक जाना-पहचाना गरीब गांव माना जाता था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined