दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इमरान को मिला बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मुशर्रफ के मामले में पाकिस्तान सरकार को नोटिस

बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। लाहौर हाईकोर्ट (एलएचसी) ने सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आवेदन पर पाकिस्तान सरकार को एक नोटिस जारी किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इमरान को दिया गया बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। हमाद बिन ईसा अल-खलीफा ने इमरान का स्वागत अपने सखीर महल में किया। उन्होंने इमरान को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां' से नवाजा। इस मौके पर इमरान व शाह के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिति पर बात हुई।

Published: undefined

मुशर्रफ पर राजद्रोह मामले में पाकिस्तान सरकार को नोटिस

लाहौर हाईकोर्ट (एलएचसी) ने सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आवेदन पर पाकिस्तान सरकार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें पूर्व में इस्लामाबाद में एक विशेष अदालत के समक्ष लंबित राजद्रोह मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ ने अपने आवेदन में एलएचसी को विशेष अदालत के समक्ष लंबित कार्यवाही की घोषणा करने और उसके खिलाफ सभी कार्रवाई करने, उच्च राजद्रोह की शिकायत शुरू करने से लेकर अभियोजन पक्ष की नियुक्ति और ट्रायल कोर्ट के गठन को असंवैधानिक करार दिया।

Published: undefined

पाकिस्तान : स्कूल पर आतंकी हमले के 5 साल पूरे होने पर मासूमों को श्रद्धांजलि

पाकिस्तान में आज से ठीक पांच साल पहले स्कूली बच्चों पर वह आतंकी हमला हुआ था जिसने पाकिस्तान को ही नहीं पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। मासूमों पर हुए इस वहशियाना हमले के सोमवार को पांच वर्ष पूरे होने पर पूरे पाकिस्तान में जगह-जगह कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेना प्रमुख समेत तमाम लोगों ने आतंकवाद के विरोध का संकल्प लिया। पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर 16 दिसंबर 2014 को हुए इस हमले में तहरीके तालिबान पाकिस्तान के छह आतंकवादियों ने 132 मासूमों को गोलियों से भून डाला था, साथ ही स्कूल के सत्रह शिक्षकों-कर्मचारियों की भी हत्या कर दी थी।

Published: undefined

'पाकिस्तान के बजट घाटे को कम करने के लिए सऊदी अरब और यूएई की मदद'

पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने में मदद देने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पांच अरब डॉलर के डिपाजिट की अवधि में एक साल का विस्तार किया है। अब पाकिस्तानी अधिकारी इन डिपाजिट को कर्ज में बदलने के लिए सऊदी अरब और यूएई के समक्ष अर्जी दायर कर सकते हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। 'द न्यूज' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अखबार ने कहा है कि उसे इस आशय की रिपोर्ट मिली हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी सऊदी अरब और यूएई से डिपाजिट को कर्ज में बदलने का आग्रह करेंगे। अगर पांच अरब डालर दोतरफा सरकारी कर्ज में परिवर्तित हो जाएंगे तो इससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में बजटीय घाटे को कम करने के लिए पाकिस्तान को 750 अरब पाकिस्तानी रुपये मिल जाएंगे।

Published: undefined

इमरान को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने तोहफे में कार दी

मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने पाकिस्तान के प्रधाननमंत्री इमरान खान को तोहफे में कार दी है। यह कार मलेशिया से पाकिस्तान पहुंच गई है। इसे एक छोटे समारोह में पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्राप्त किया। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इमरान के व्यापारिक मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद ने महाथिर की तरफ से भिजवाई गई 'प्रोटोन एक्स 70' की सुपुर्दगी ली।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया