ट्रंप प्रशासन की 20 जनवरी तक ईरान पर ढेर सारे प्रतिबंध लगाने की योजना : रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन हाल ही में इस्लामिक रिपब्लिक के तेल और वित्तीय क्षेत्रों को लक्षित करने के बाद 20 जनवरी 2021 तक ईरान पर ढेर सारे प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। इजरायल के सूत्रों ने रविवार को वर्जीनिया स्थित एक्सिओस मीडिया आउटलेट को बताया कि इजरायल और कई खाड़ी राज्यों के साथ समन्वय में ट्रंप प्रशासन नए प्रतिबंध लगाने पर जोर दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ईरान के अमेरिकी दूत इलियट अब्राम्स रविवार को इजरायल पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बत से मुलाकात कर इस पर चर्चा की। यह भी बताया गया है कि सोमवार को एब्राम्स रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज और विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी से भी मिलेंगे।
Published: undefined
आस्ट्रेलिया में ऑक्सफोर्ड में विकसित वैक्सीन का उत्पादन शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का स्थानीय उत्पादन शुरू किया, जिसमें लगभग 3 करोड़ डोज शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लिनिकल ट्रायल के बाद भी वैक्सीन, जिसे फार्मास्युटिकल कंपनी आस्ट्राजेनिका द्वारा सह-विकसित किया गया है उसे वैश्विक स्तर पर प्रयोग के लिए तैयार किया जा रहा है।
सीएसएल के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी एंड्रयू नैश ने कहा, "हम इस मैनुफैक्चरिंग एक्टविटी को रिस्क के साथ कर रहे हैं और साथ ही साथ क्लीनिकल ट्रायल पर भी ध्यान दे रहे हैं।" यह उम्मीद की जा रही है कि हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेने की जरूरत होगी, जिसका मतलब है कि इसे प्रभावी ढंग से 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
Published: undefined
इराकी बलों ने आईएस विरोधी आक्रमण के खिलाफ शुरू किया बड़ा ऑपरेशन
इराकी सुरक्षा बलों ने सलाउद्दीन प्रांत में एक पहाड़ी इलाके में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी समूह के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। यह जानकारी सेना ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईराकी जॉइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन और ईराकी विमानों के समर्थन वाले इराकी बलों ने रविवार को मखौल और खानोगा की पर्वत श्रृंखलाओं में ऑपेशन शुरू किया।
इसमें आगे कहा गया है कि कई दिनों तक चलने वाले ऑपरेशन के पहले दिन सड़क किनारे 14 बम, रॉकेट लॉन्चर और 10 मोर्टार राउंड जब्त किए गए। साथ ही पहाड़ों में आईएस आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई दो सुरंगों का भी पता चला है।
Published: undefined
ईरान ने अमेरिका से आर्थिक दबाव रोकने की अपील की
ईरानी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ आर्थिक दबाव को खत्म करे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादे के हवाले से कहा, अमेरिकी प्रशासन को "पिछले प्रतिबंधों को हटाना चाहिए और इस्लामी गणतंत्र के खिलाफ अपने आर्थिक युद्ध को रोकना चाहिए"।
खतीबजादे ने कहा, "हम अमेरिका द्वारा उठाए जाने वाले व्यावहारिक कदमों का इंतजार कर रहे हैं। वह अमेरिका ही था जिसने ईरान के परमाणु समझौते से संबंधित अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया था।" प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को उस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए जो वाशिंगटन के आर्थिक दबाव के कारण तेहरान को हुआ है।
Published: undefined
फिलीपींस की जेल में भड़की हिंसा, 3 कैदियों की मौत, 64 घायल
फिलीपींस के मुन्तिनलुपा शहर में स्थित एक जेल में सोमवार को दंगा भड़कने से तीन कैदियों की मौत हो गई है और 64 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों के हवाले से इसकी सूचना मिली है। द ब्यूरो ऑफ करेक्शंस के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, न्यू बिलिबिड जेल के सबसे अधिक सुरक्षित परिसर में सुबह 8.39 बजे हाथापाई की शुरुआत हुई। इस घटना की जांच जारी है।
सिन्हुआ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जस्टिस अंडरसेकेट्ररी एमिलिन विल्लर ने हताहतों की पुष्टि की और साथ में यह भी कहा कि "हमें बताया गया है कि यह अभी तक की अंतिम गिनती नहीं है।" सोमवार को दंगे की यह घटना एक ही महीने के दरमियां जेल में हुआ दूसरा विवाद है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined