उत्तरी अफगानिस्तान में 29 वर्षीय की एक मानवाधिकार कार्यकर्ता और अर्थशास्त्र की लेक्चरर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से किसी महिला अधिकार कार्यकर्ता की यह पहली ज्ञात मौत प्रतीत होती है। द गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। महिला अधिकार कार्यकर्ता फ्रोजन साफी के शव की पहचान मजार-ए-शरीफ शहर के एक मुर्दाघर में हुई है। वह 20 अक्टूबर से लापता थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, साफी की बहन रीता ने कहा, "हमने उसे उसके कपड़ों से पहचाना। गोलियों ने उसका चेहरा नष्ट कर दिया था।" रीता ने कहा, चारों ओर गोलियों के घाव थे.. उसके सिर, हृदय, छाती, गुर्दे और पैरों पर इतने अधिक घाव थे कि उन्हें गिनना भी मुश्किल था। रिपोर्ट के अनुसार, मेराज फारूकी ने कहा कि तालिबान सुरक्षा बल गुरुवार को बल्ख प्रांतीय अस्पताल में दो अज्ञात महिलाओं के श
Published: undefined
रूस के आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 41,335 के रिकॉर्ड दैनिक कोविड-19 मामलों की सूचना मिली, जिससे कुल मामले 87,55,930 हो गए हैं। और 1,188 मौतों के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,45,635 हो गई है, जबकि 29,201 नई रिकवरी के साथ ठीक होने वालों का आंकड़ा 75,35,172 हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी मॉस्को में पिछले 24 घंटों में 6,880 नए मामले दर्ज किए हैं, जिससे राजधानी में कुल मामले 18,56,649 हो गए हैं। शुक्रवार तक 6 करोड़ से अधिक रूसी नागरिकों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी और उनमें से 5.7 करोड़ से अधिक को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
Published: undefined
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में सेवारत एक नेपाली शांतिदूत (पीसकीपर) को वर्ष 2021 की संयुक्त राष्ट्र महिला पुलिस अधिकारी (यूएन वुमन पुलिस ऑफिसर ऑफ द ईयर) का पुरस्कार दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ अधीक्षक सांग्या मल्ला, मोनुस्को, राजधानी किंशासा में स्थित इसकी पुलिस स्वास्थ्य एवं पर्यावरण यूनिट की प्रमुख हैं।
एक चिकित्सा पेशेवर मल्ला ने यूनिट की स्थापना में मदद की, जिन पर कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र पुलिस की पर्यावरणीय पहल से संबंधित नीतियों और प्रक्रियाओं को लागू करने की जिम्मेदारी है। पिछले मई में गोमा शहर में ज्वालामुखी विस्फोट, दुनिया भर में कहर बरपाने वाली कोविड-19 महामारी, इबोला प्रकोप और प्राकृतिक एवं मानवीय संकटों के दौरान उनका योगदान विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा है।
Published: undefined
नाइजीरिया के आर्थिक केंद्र लागोस शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में ढही 21 मंजिला इमारत के मलबे से बचावकर्मियों को और शव मिले, जिससे मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सूचना और रणनीति आयुक्त गबेंगा ओमोतोसो ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक इमारत में हादसे का शिकार हुए सभी व्यक्तियों के शवों को नहीं निकाल लिया जाता। ओमोतोसो ने कहा कि बरामद शवों की पहचान की जा रही है और उन शवों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा जिनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो सकता है।
Published: undefined
ह्यूस्टन में एस्ट्रोवल्र्ड संगीत समारोह में भगदड़ मचने में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना ने शनिवार सुबह एनआरजी पार्क के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भीड़ मंच के सामने की ओर बढ़ रही थी जिससे वहां भगदड़ मच गई और इससे कई लोगों को चोटें आई हैं।"
पेना ने कहा, "आज रात हमारे पास कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।" उन्होंने कहा, "लोग बाहर गिरने लगे, बेहोश हो गए और इसने अतिरिक्त दहशत पैदा हो गई।" घटना रात करीब 9.15 बजे की बताई जा रही है। शुक्रवार की रात जब रैपर ट्रैविस स्कॉट परफॉर्म कर रहे थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined