इटली में कोरोना के चलते 2 करोड़ से अधिक लोगों पर लगी पांबदी
इटली में कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिस पर काबू पाने के लिए यहां कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान यहां की 2.17 करोड़ की आबादी पर पाबंदी लगा दी गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,860 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 465,726 पहुंच गई है। वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 136 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,968 हो गई है।
Published: undefined
चीन ने हांगकांग के लोगों को नागरिकता देने की पेशकश पर ब्रिटेन को दी चेतावनी
चीन ने शुक्रवार को हांगकांग के निवासियों को नागरिकता देने की पेशकश के खिलाफ ब्रिटेन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह प्रतिकार उपायों से बचने के लिए तुरंत अपनी गलतियों में सुधार करे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन द्वारा हांगकांग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के जवाब में, ब्रिटेन ने जुलाई में केवल ब्रिटिश नेशनल ओवरसीज (बीएनओ) पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों को नागरिकता देने की अपनी योजना की फिर से पुष्टि की थी।
हांगकांग में ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के अनुसार, लगभग 300,000 लोग वर्तमान में बीएनओ पासपोर्ट रखते हैं, जबकि अनुमानित 29 लाख लोग इसके लिए पात्र हैं।
Published: undefined
अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियार बेचने पर चीन का विरोध
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता थान खफेई ने 22 अक्तूबर को कहा कि चीन अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियार बेचने का विरोध करता है और अमेरिका से ताइवान को हथियार बेचने की योजना को तुरंत रद्द करने का आह्वान करता है। थान खफेई ने कहा कि ताइवान का सवाल चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता से संबंधित है, जो चीन के केंद्र हितों से मेल खाता है। चीन अमेरिका से तुरंत इस योजना को रद्द करने और ताइवान सवाल सावधानी रूप से निपटारा करने का आह्वान करता है, ताकि चीन-अमेरिका सैन्य संबंध और ताइवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति व स्थिरता को गंभीर नुकसान न पहुंचे। अगर अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों को नजरअंदाज कर वायदे का उल्लंघन करता है, तो चीन जबरदस्त जवाबी हमला करेगा।
Published: undefined
स्नोडेन को मिली रूस में स्थायी निवास की मंजूरी
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के पूर्व कर्मी एडवर्ड स्नोडेन को रूस में स्थायी निवास की मंजूरी दे दी गई है। साल 2013 में अमेरिका की खुफिया एजेंसी से जुड़ी जानकारी को लीक करने के बाद से स्नोडेन वहां से फरार होकर रूस में शरण लिए हुए हैं। हालांकि अब उन्हें यहां स्थायी रूप से रहने की अनुमति दे दी गई है। उनके वकील ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
स्नोडेन के वकील एनातोली कुचेरेना ने गुरुवार को तास समाचार एजेंसी को बताया, "स्नोडेन को आज अनिश्चित काल के लिए स्थायी निवास की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल के लिए स्नोडेन रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की संभावनाओं पर विचार नहीं कर रहे हैं।
Published: undefined
श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने कांसुलर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कोविड -19 महामारी के बीच भीड़ के जमावड़े को रोकने के उद्देश्य से अपने कांसुलर अफेयर्स डिवीजन द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। डेली फाइनॉनशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को किए गए घोषणा के मद्देनजर कोलंबो में सेलिनको बिल्डिंग में स्थित कांसुलर अफेयर्स डिवीजन अगले नोटिस तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।
वहीं मतरा और जाफना में स्थित दोनों रिजनल कांसुलर ऑफिस द्वारा दस्तावेज सत्यापन सेवाएं भी नहीं दी जाएंगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined