दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी साजिश नाकाम और जानें टिकटॉक ने क्यों अमेरिकी सरकार पर अभियोग लगाया

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में एक प्रतिबंधित संगठन के तीन आतंकवादियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इंटरनेट कंपनी टिकटॉक ने कैलिफोर्निया न्यायालय को अभियोगपत्र देकर औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार पर आरोप लगाया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान में पुलिस ने आतंकी साजिश को विफल किया, 3 गिरफ्तार


पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में एक प्रतिबंधित संगठन के तीन आतंकवादियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने सिन्हुआ के बताया, "पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चारसाद्दा को एक बड़े आतंकवादी गतिविधि से बचाया है, जो जिले में रिमोट-नियंत्रित विस्फोटों और आत्मघाती हमलों सहित कई हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।"

सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक बहुत खतरनाक है और एक प्रभावशाली आतंकवादी कमांडर का सहायक है, जो आतंकवादी हमलों के कई मामलों में शामिल है।" और उससे मिलकर उसे जानकारी देता रहता था।

Published: undefined

तिब्बत की पहली पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी शांगहाई से रवाना


25 अगस्त को तिब्बत की पहली पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी शांगहाई से रवाना हुई। यह रेलगाड़ी पर्यटन-थीम पर आधारित है। जिसका मकसद तिब्बत में पर्यटन संसाधनों का प्रसार करना है। तिब्बत की पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी में फोटो, चित्र, पोस्टर और वीडियो आदि के माध्यम से तिब्बत के शाननान क्षेत्र में पर्यटन संसाधन का परिचय दिया गया है। इसमें सवार होकर यात्री तिब्बत के शाननान क्षेत्र के विशेष प्राकृतिक ²श्यों का आनन्द उठा सकते हैं।

Published: undefined

टिकटॉक ने क्यों अमेरिकी सरकार पर अभियोग लगाया


इंटरनेट कंपनी टिकटॉक ने कैलिफोर्निया न्यायालय को अभियोगपत्र देकर औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार पर आरोप लगाया है। टिकटॉक ने वक्तव्य जारी कर कहा कि अपने कानूनी हितों की रक्षा करने के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है, क्योंकि अमेरिकी सरकार द्वारा जारी कार्यकारी आदेश अवैध है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को कार्यकारी आदेश जारी कर कहा कि टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। कोई भी अमेरिकी व्यक्ति या उद्यम 45 दिनों में टिकटॉक और इसकी मूल कंपनी बाइट डांस के साथ कोई व्यापार नहीं कर सकता। 14 अगस्त को ट्रंप ने फिर से कार्यकारी आदेश जारी कर बाइट डांस से 90 दिनों में अमेरिका में टिकटॉक के सभी अधिकारों और हितों को त्यागने का आग्रह किया। लेकिन अमेरिका में टिकटॉक की मैनेजर वैनेसा पप्पस ने 20 अगस्त को कहा कि अब तक कोई सबूत नहीं मिला है कि टिकटॉक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

Published: undefined

हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने किए हवाई हमले


इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ये हमले हिजबुल्ला द्वारा इजरायली सेना पर किए गए फायरिंग के विरोध में की गई जवाबी कार्रवाई है। इजरायल सैन्य बल के प्रवक्ता ने बताया, इजरायली सेना पर लेबनान की ओर से फायर किए गए, जिसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

इजरायली सेना ने कहा कि इसकी सेना ने लेबनान की ओर से हुई फायरिंग का करारा जवाब दिया।

हालांकि हिजबुल्ला की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Published: undefined

मेलानिया ने 'ट्रंप 2.0' के लिए बुलंद की आवाज

रात के दौरान खुले और साफ आसमान के नीचे डोनाल्ड ट्रंप के लिए आई भीड़ को संबोधित करते हुए प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की दूसरी रात को ट्रंप के लिए जमकर आवाज बुलंद की। आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव में अपने पति के दूसरे कार्यकाल को एक और मौका देने को लेकर उन्होंने 'उन असाधारण लोगों' से अपील कि जिन्होंने राजनीति में कभी न आए एक व्यवसायी को मौका दिया था।

मेलानिया ने अपने 28 मिनट के भाषण के दौरान कहा, "वह कोई परंपरागत राजनेता नहीं हैं। वह सिर्फ शब्दों का सहारा नहीं लेते हैं, बल्कि वह कार्रवाई की मांग करते हैं, और उन्हें परिणाम भी मिलते हैं। और यह ऐसी विशेषता है जिसकी मैंने हमेशा से सराहना की है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined