UK कोर्ट से नीरव मोदी की जमानत अर्जी 7वीं बार खारिज
ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को भारतीय व्यापारी नीरव मोदी की जमानत की अर्जी सातवीं बार खारिज कर दी। हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक में अरबों रूपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद से नीरव मोदी फरार चल रहे थे। काफी दिनों बाद उनके लंदन में होने की खबर पर भारतीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की, जिसके बाद उसे वहां गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: undefined
टू प्लस टू वार्ता से पहले भारत-अमेरिका के बीच हुई सफल सैन्य वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता से पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर के साथ विभिन्न रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की। इस वार्ता को सफल बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सैन्य मुद्दों पर हुई बातचीत काफी सफल रही और इसका मकसद दो सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच रक्षा संबंधों को सशक्त बनाना था।
सोमवार को हुई बैठक के बाद मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता होगी जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री एस्पर और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। वार्ता के दौरान महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों - जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में उसके आक्रामक व्यवहार पर भी बातचीत होगी।
कल होने वाली 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए, चार सैन्य संचार मूलभूत समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। ये समझौते काफी हद तक भू-स्थानिक खुफिया से संबंधित हैं, जिसके तहत रक्षा के लिए नक्शे और उपग्रह चित्रों की जानकारी साझा करना है। इस दौरान दोनों देशों में समुद्री सूचना साझाकरण तकनीकी व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
Published: undefined
इंटरनेट एक्सप्लोरर बंद होगा, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया विकल्प
माइक्रोसॉफ्ट अपने लोकप्रिय इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की तैयारी कर ली है। माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि उसके यूजर्स अब एज ब्राउजर का उपयोग करें, जिसे कम्पनी ने हाल के दिनों में नया रूप दिया है। वैश्विक स्तर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का मार्केट शेयर सिर्फ पांच फीसदा का रह गया है। अब अगर आप एक्सप्लोरर यूज करते हुए किसी साइट पर जाने का प्रयास करेंगे तो आपको सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
यह रीडायरेक्शन एक इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर हेल्पर ऑब्जेक्ट की मदद से किया जाता है। यह फीचर अभी 1156 वेबसाइट्स पर काम कर रहा है, जिनमें ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल ड्राइव शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने पांच साल पहले एज लॉन्च किया था क्योंकि गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के आगे उसके इंटरनेट एक्सप्लोरर की साख खत्म हो गई थी।
Published: undefined
पाकिस्तान सरकार का आरोप, बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा विपक्ष
पाकिस्तान सरकार ने अपने खिलाफ मोर्चा खोले राष्ट्रीय पार्टियों समेत कुल 11 विपक्षी राजनीतिक दलों के महागठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) पर पटलवार किया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान एलियानी ने जमीयत-उलेमा-ए-पाकिस्तान (जेयूपी) के नेता ओवैस नूरानी द्वारा पीडीएम की क्वेटा रैली में दिए भाषण पर सवाल उठाया है। उन्होंने नूरानी द्वारा की गई उस मांग पर चिंता व्यक्त की, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को एक अलग राष्ट्र बनाने की बात की थी।
जाम कमाल ने एक ट्वीट में पीडीएम नेतृत्व के इरादों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, "यह पीडीएम या फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सार्वजनिक बैठक थी।" उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "पीडीएम क्वेटा में बलूचिस्तान को अलग राष्ट्र बनाने को कह रहा है। ..ओवैस नूरानी.. यह किसका नैरेटिव है, जिसे पीडीएम यहां कर रहा है। क्या यह बीजेपी का जलसा है या पीडीएम का?"
Published: undefined
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री हुए कोरोना संक्रमित
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव ने खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की है, जिसके साथ ही वह दुनियाभर में पॉजीटिव हुए गिने-चुने राष्ट्राध्यक्षों की सूची में आ गए हैं। बोरिसोव ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "आज दो पीसीआर परीक्षणों के बाद मैं कोविड -19 पॉजीटिव पाया गया हूं। मुझे हल्की अस्वस्थता महसूस हो रही है, डॉक्टरों के परामर्श पर मैं घर पर ही आइसोलेशन में रहने वाला हूं। मेरे संपर्क में आए सभी को आरजेडआई (मेट्रोपॉलिटन रिजनल हेल्थ इंस्पेक्टोरेट) में भर्ती कराया गया है। मुझे यकीन है कि हम इसे एक साथ हराएंगे।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined