आस्ट्रेलिया की मेजबानी में 4 अप्रैल को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण आस्ट्रेलिया की एक प्राचीन परंपरा 'स्मोकिंग सेरेमनी' रही। इस मौके पर केरारा स्टेडियम को नीले रंग में रंग दिया गया था और समुद्र तट जैसा मंच तैयार किया गया था। आस्ट्रेलिया के हिप-हॉप स्टार माउ पावर और गायक क्रिस्टियन अनु ने शानदार प्रस्तुति दी। उनके बाद आस्ट्रेलिया के परंपरागत दिदगेरिदो वादकों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा।
Published: undefined
इस दौरान आकर्षण का केंद्र स्मोकिंग सेरेमनी रही। यह आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों की एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें वे बुरी आत्माओं को अपने से दूर रखने के लिए पौधों और पत्तों को जलाकर धुआं निकालते हैं। इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि यह समुदाय को पवित्र करती है और देश की जमीन से जोड़े रखती है। उद्घाटन समारोह में ‘मिगालू’ ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। यह हवा में तैरती एक व्हेल मछली थी, जो दर्शकों के ऊपर से होकर निकली। उद्घाटन समारोह से पहले तकरीबन एक मिनट तक तेज बारिश हुई। हालांकि, ये 35,000 दर्शकों के जुनून को कमजोर नहीं कर पाई।
Published: undefined
मनोरंजक कार्यक्रमों के बाद एक-एक कर सभी देशों के दल ने मार्चपास्ट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। भारतीय दल की अगुआई रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता महिला बैडमिटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने की। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में साड़ी न पहन कर नीले रंग के ब्लैजर और ट्राउजर्स पहने थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने साड़ी नहीं पहनी।
Published: undefined
उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजन समिति ने प्रिंस ऑफ वेल्स, डचेज ऑफ कोर्नवाल प्रिंस चार्ल्स का शानदार स्वागत किया। इस समारोह में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की अध्यक्ष लुइस मार्टिन, गोल्ड कोस्ट-2018 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के चेयरमैन पीटर बैटी मौजूद थे।लुइस मार्टिन ने अपने संबोधन में कहा, "राष्ट्रमंडल अब पहले से ज्यादा महत्व रखता है। हम यहां इन खेलों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना चाहते हैं। इन खेलों की खास बात यह है कि इनमें पुरुष और महिलाओं की पदक स्पर्धाओं की संख्या बराबर है और राष्ट्रमंडल खेलों में ऐसा पहली बार हो रहा है। यह खेल सभी को साथ लाने के लिए हैं।" मार्टिन के इन शब्दों पर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज पड़ा।
Published: undefined
पीटर बेटी ने कहा, "यह एक खूबसूरत दिन है। आपका आस्ट्रेलिया में, क्वींसलैंड और गोल्ड कोस्ट में स्वागत है।" इन दोनों के संबोधन के बाद पूर्व तैराक और 11 बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीत चुकीं आस्ट्रेलिया की सूसी ओ नील ‘बेटन’ लेकर स्टेडियम में आईं। बेटन के आने के बाद प्रिंस चार्ल्स ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेल 2018 की शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है।" चार्ल्स के संबोधन के बाद आस्ट्रेलियाई सुपर स्टार डेल्टा गोड्रेम ने शानदार प्रस्तुति दी। उनके बाद आस्ट्रेलियाई गायक और लेखक रुएल ने अपने प्रदर्शन से उद्घाटन समारोह का समापन किया। समापन के समय पूरे आसमान में आतिशबाजी नजर आ रही थी।
Published: undefined
21 वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल 221 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन बुधवार को उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। अब गुरुवार 5 अप्रैल से विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं शुरू होंगी। कुल 71 देश इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जो 275 स्पर्धाओं में किस्मत आजमाएंगे। इस बार पैरा एथलीट के लिए सबसे अधिक स्पर्धाएं होना 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे खास बात है। पिछले सभी राष्ट्रमंडल खेलों की तुलना में इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा-एथलीट के लिए सबसे अधिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस बार पैरा-एथलीट के लिए 38 स्पर्धाएं होगीं, जो 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों से 78 प्रतिशत अधिक हैं।
Published: undefined
इन 38 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन सात प्रतियोगिताओं, एथलेटिक्स, ट्रैक साइक्लिंग, तैराकी, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स में होगा। इसके अलावा, पहली बार ट्रायथलन में भी पैरा-एथलीट के लिए स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों का कहना है कि इन स्पर्धाओं में कुल 300 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। तैराकी और एथलेटिक्स में स्पर्धाओं की संख्या दोगुनी की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined