इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। एक तरफ जहां इजरायल गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इजरायली सेना और हमास के बीच जमीन पर जंग भी छिड़ी हुई है। इस बीच इजरायल ने गाजा में एंबुलेंस काफिले पर हमाला किया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को गाजा शहर में एंबुलेंस काफिले पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। इजरायल ने पुष्टि की है कि उसने एक एंबुलेंस को निशाना बनाया, लेकिन सबूत दिए बिना कहा कि निशाना हमास के लड़ाके थे। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर गाजा में चिकित्सा काफिले पर हमले की जानकारी दी।
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST
गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वयित फैसले के तहत एम्बुलेंस का यह काफिला अल-शिफा अस्पताल से रवाना हुआ था। यह काफिला मिस्र के साथ राफा सीमा की ओर जा रहा था। काफिले में पांच एम्बुलेंस वाहन शामिल थे। इनमें चार स्वास्थ्य मंत्रालय के थे और एक पीआरसीएस का था।
एंबुलेंस काफिले ने अस्पताल से अल-रशीद तटीय सड़क तक करीब चार किलोमीटर की यात्रा की थी। लेकिन इलाके की सड़कें खराब होने और इलाके में भारी मात्रा में गोलाबारी की वजह से यह एंबुलेंस काफिला आगे नहीं जा पया। इसके बाद एंबुलेंसस का यह काफिला अल-शिफा अस्पताल की ओर लौटा गया। अभी काफिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर था, तभी काफिले के सबसे आगे वाली पहली एंबुलेंस जो फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की थी उसे निशाना बनाया गया।
काफिले के अन्य एंबुलेंस अस्पताल की ओर बढ़ते रहे। जैसे ही पहली एंबुलेंस अल-शिफा अस्पताल के गेट पर पहुंची। उसे निशाना बनाया गया। हमले में 15 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST
गाजा में एंबुलेंस काफिल पर हुए हमले की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गुटेरेस ने कहा कि गाजा में अल-शिफा अस्पताल के बाहर एंबुलेंस काफिले पर कथित हमले से मैं भयभीत हूं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाहर सड़क पर बिखरे शवों की तस्वीरें भयावह हैं।
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST
एंबुलेंस काफिले पर हमले के अलावा भी इजरायल ने गाजा में कई जगहों पर बीती रात बमबारी की है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने एक स्कूल पर भी बमबारी की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण की ओर पलायन करने वाले फिलिस्तीनियों ने स्कूल में शरण ले रखी थी। बमबारी में करीब 20 लोग मारे गए।
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST
गाजा के तटीय सड़क के किनारे दक्षिण की ओर भागते समय मारे गए कम से कम 14 फिलिस्तीनियों में कई बच्चे शामिल हैं।
7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में अब तक 9,227 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं।
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने कहा कि इजराइल एक ऐसे लक्ष्य का पीछा कर रहा है, जिसे वह हासिल नहीं कर सकता।
एक तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा में युद्धविराम के लिए इजरायली नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। दूसरी तरफ इजरायल ने अस्पतालों, एम्बुलेंस काफिले और अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे नागरिकों को निशाना बनाया।
अधिकार अधिवक्ताओं का कहना है कि गाजा में नरसंहार को रोकने के लिए युद्धविराम अपर्याप्त है, जहां संयुक्त राष्ट्र ने संभावित युद्ध अपराधों पर चिंता व्यक्त की है।
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Nov 2023, 10:44 AM IST